Sunil Gavaskar & Hardik Pandya (Photo Source: IPL/X)
IPL 2024 का 29वां मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 14 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में हार्दिक पांड्या बतौर कप्तान और प्लेयर बुरी तरह फेल रहे। हार्दिक की खराब कप्तानी को देख सुनील गावस्कर ने जमकर उनकी क्लास लगाई है। उन्होंने पांड्या की बॉलिंग और कप्तान को साधारण बताया है।
दरअसल इस मैच में मुंबई के गेंदबाजों ने शुरुआत में शानदार गेंदबाजी की। गावस्कर का ऐसा मानना था कि मुंबई आसानी से चेन्नई को 180-190 के बीच रोक सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आखिरी ओवर में धोनी ने हार्दिक पांड्या के खिलाफ छक्कों की हैट्रिक लगाकर टीम को 200 के पार पहुंचा दिया। धोनी ने 4 गेंदों पर 500 के स्ट्राइक रेट के साथ 20 रनों की धुआंधार पारी खेली और यही अंत में जीत-हार का अंतर बना।
सुनील गावस्कर ने जमकर की हार्दिक पांड्या की आलोचना
CSK की पारी के खत्म होने के बाद सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो पर कहा, “शायद सबसे खराब तरह की गेंदबाजी जो मैंने लंबे समय से देखी है। ऐसा लग रहा है मानो मैंने अपने हीरो को गले लगा लिया हो। मुझे उस तरह की गेंदें मिली हैं जिन पर वह छक्के मार देगा। एक छक्का तो ठीक है, अगली एक लेंथ गेंद होती है जब आप जानते हैं कि यह बल्लेबाज एक लेंथ गेंद की तलाश में है जिसे वह हिट करना चाहता है। तीसरी गेंद फिर से पैरों पर फुल टॉस है जब आप जानते हैं कि वह (धोनी) छक्का लगाना चाह रहा है।”
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने आगे कहा कि, “ओह, बिल्कुल साधारण गेंदबाजी, साधारण कप्तानी। ऋतुराज गायकवाड़ ने शिवम दुबे के साथ इतनी अच्छी बल्लेबाजी की इसके बावजूद उन्हें रोका जाना चाहिए था। मेरा मानना है कि उन्हें 185-190 तक सीमित रखा जाना चाहिए था।”
इस मैच की बात करें तो सीएसके ने मुंबई के सामने जीत के लिए 207 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन MI 20 ओवर में रोहित शर्मा के शतक के बावजूद 186 ही रन बना सकी और उन्हें 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा। एमआई की यह सीजन की चौथी हार है। मुंबई की टीम पॉइंट्स टेबल पर चार अंकों के साथ आठवें नंबर पर है।