Imad Wasim. (Image Source: Getty Images)
इमाद वासिम जिन्होंने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है वो बिग बैश लीग के आगामी संस्करण में मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। इमाद वासिम क्रिसमस के बाद टूर्नामेंट के बचे हुए मुकाबलों के लिए टीम से जुड़ेंगे।
बता दें, इमाद वसीम ने पाकिस्तान की ओर से कई टी-20 और वनडे मैच खेले हैं। इमाद वासिम काफी अच्छे स्पिनर हैं और वो नीचे आकर टीम के लिए बल्लेबाजी से भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। यही नहीं इमाद वसीम के पास फ्रेंचाइजी क्रिकेट का भी काफी अनुभव है। वो पावरप्ले में भी गेंदबाजी कर सकते हैं और डेथ ओवर में भी।
melbournestars.com.au के मुताबिक मेलबर्न स्टार्स के जनरल मैनेजर Blair Crouch ने कहा कि, ‘लियम पहले तीन मैच के लिए उपलब्ध है और हमें इमाद वासिम जैसे खिलाड़ी की भी जरूरत थी जो स्पिनर की भूमिका भी काफी अच्छी तरह से निभा सकते हैं और हमारी बल्लेबाजी लाइनअप को भी और मजबूत कर सकते हैं। मैं काफी खुश हूं की इमाद वासिम हमारी टीम से जुड़ रहे है। यह देखकर भी काफी अच्छा लगेगा जब इमाद वसीम टीम से जुड़ेंगे तब MCG में तमाम पाकिस्तानी फैंस भी हमारी टीम के लिए चीयर करेंगे।
यही नहीं इमाद वसीम के अलावा उसामा मीर और हारिस रउफ भी हमारी टीम से खेलते हुए नजर आएंगे। आगामी सीजन का हम सब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।’
बिग बैश लीग और टी-20 में इमाद वसीम का ट्रैक रिकॉर्ड
पिछले 10 बिग बैश लीग के मुकाबले में इमाद वसीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। बल्लेबाजी में उन्होंने 56 रन बनाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 15 का रहा है। गेंदबाजी में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इमाद वसीम ने दुनियाभर में कई फ्रेंचाइजी लीग खेली है।
टी-20 में भी इमाद वसीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने पाकिस्तान की ओर से काफी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। इमाद वसीम भी मेलबर्न स्टार्स से जुड़ने के लिए बेताब होंगे।