MS Dhoni and Ajay Devgn (Image Credit- Twitter)
बाॅलीवुड के सुपर स्टार अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) भी पूर्व भारतीय कप्तान और फिनिशिंग मास्टर कहे जाने वाले एमएस धोनी (MS Dhoni) के बहुत बड़े फैन निकले हैं। बता दें कि इसको लेकर अजय की एक वीडियो भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
गौरतलब है कि एमएस धोनी इस समय जारी आईपीएल 2024 में एक्शन में नजर आ रहे हैं। तो वहीं यह पहली बार है जब धोनी आईपीएल के किसी सीजन में बतौर खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स के खेलने उतरे हैं। तो वहीं इस बीच अजय धोनी की तारीफ करते हुए दिखे हैं।
अजय देवगन भी निकले थाला के फैन
बता दें कि अजय देवगन की एक वीडियो को स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो के अनुसार अजय धोनी को लेकर कहते हैं- वे बहुत शानदार खिलाड़ी हैं। मैंने कप्तानी में धोनी को कभी भी अंडर प्रेशर देखा ही नहीं, वह हमेशा काफी शांत नजर आए हैं।
परिस्थिति चाहे जैसी भी हो, धोनी एकदम कंट्रोल में नजर आते हैं। इस कंट्रोल से पूरी टीम को उनपर विश्वास आ जाता है। मैच किसी भी स्थिति में हो, लेकिन आप धोनी की ओर देखते है तो पाते हैं कि कुछ हो जाएगा। यही धोनी की खास बात है।
देखें अजय देवगन की ये वायरल वीडियो
This video is proof that everyone is a @msdhoni fan! 😍#thala confidence, captaincy and awareness about the game makes him one of the greatest! 💪
How excited are you to watch #7Forever in ‘Maidaan’ tonight?
Tune in to #SRHvCSK in #IPLOnStar
LIVE NOW only on Star Sports… pic.twitter.com/vOCkVBMU2U— Star Sports (@StarSportsIndia) April 5, 2024
बता दें कि इन दिनों अजय देवगन साल 2024 में अपने आने वाली फिल्म मैदान के प्रमोशन को लेकर व्यस्त हैं। यह फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जो भारतीय फुटबाॅल टीम के साल 1952 से 1962 के दौरान कोच रहे सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर आधारित है। अजय की यह आगामी फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
दूसरी ओर, आपको धोनी के बारे में बताएं तो वह आज 4 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। मैच में धोनी ने सीएसके की ओर से आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे थे, और उन्होंने 2 गेंद में 1 रन बनाया था। सीएसके ने एसआरएच के सामने जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य रखा है।