Team India (Pic Source-X)
आज यानी 28 जुलाई को खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया। भारत की ओर से इस मैच में सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैच की टी20 सीरीज को अपने नाम कर लिया है।
इस मैच में मेजबान श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 161 रन बनाए। भारत के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में काफी अच्छी गेंदबाजी की और श्रीलंका के बल्लेबाजों के ऊपर लगातार दबाव डाला।
मैच की बात की जाए तो श्रीलंका की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई थी और कुसल मेंडिस 10 रन बनाकर आउट हो गए थे। हालांकि पहला विकेट जल्द करने के बाद कुसल परेरा और पथुम निस्संका के बीच दूसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी हुई। पथुम निस्संका ने भारत के खिलाफ दूसरी टी20 में 32 रन बनाए।
कुसल परेरा ने भारत के खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 53 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। कमिन्डु मेंडिस ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 26 रनों का योगदान दिया। कप्तान चरिथ असलंका ने 14 रन बनाए।
भारत ने अपने नाम की टी20 सीरीज
भारत की ओर से स्पिनर रवि बिश्नोई ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट झटके। अर्शदीप सिंह ने तीन ओवर में 24 रन देकर दो विकेट हासिल किए जबकि अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने भी दो-दो विकेट झटके।
जैसे ही भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी वैसे ही बारिश शुरू हो गई। काफी देर तक बारिश होने के बाद भारत को आठ ओवर में 78 रनों का लक्ष्य दिया गया। भारत ने इस मैच को सात ओवर के भीतर ही अपने नाम किया। भारत की शुरुआत इस मैच में इतनी अच्छी नहीं हुई थी और संजू सैमसन पहली गेंद पर ही बिना खाता खोले आउट हो गए थे। हालांकि यशस्वी जायसवाल ने श्रीलंका के खिलाफ 30 रनों की तूफानी पारी खेली जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 26 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने 22* रनों का योगदान दिया।
Jeet gye!
Thanks to jaiswal, pandya and team#SLvsIND pic.twitter.com/eWlsQgqfkq— KOHLIFIED.👑(cheeku) (@PRADEEP89791433) July 28, 2024
@daniel86cricket
Successful crushed srilanka cricket 2-0 win by young boy’s #SLvsIND #IndiaAtOlympics #IndvSLOnSonyLIV— Virat Kohli (Parody) (@Pritesh__Gehlot) July 28, 2024
– Won the first series as Captain.
– Won the first series as Coach.THE GAUTAM GAMBHIR ERA. 🌟#GautamGambhir #IndiavsSrilanka #SLvsIND pic.twitter.com/PKdKwGA1Ba
— TRADY (@CricTrady) July 28, 2024
The Yashasvi Jaiswal 😎
Future Star ❌ Present Star ✅ #INDvsSL #SLvsIND #INDvSL #SLvIND #Jaiswal #YashasviJaiswal pic.twitter.com/H6iwzLqJ0T— Cricket Ka Expert 🇮🇳 (@Yjjain2006) July 28, 2024
Yashasvi is the real gem of india🇮🇳#SLvsIND
— Vengeance🦇🇮🇳 (@vampire3210) July 28, 2024
#SLvsIND
India win the series against Sri Lanka 2-0 pic.twitter.com/oshA7hW2o4— All Rounder Adii (@Adiithings) July 28, 2024
India won by 7 wickets and won the series #SLvsIND #INDvsSL #cricket pic.twitter.com/ZjokSH2j7c
— Saad Khan (@Sad_421) July 28, 2024
First series as head coach!!!
First series win as a Head Coach
– GAUTAM GAMBHIR ERA BEGINS IN THE INDIAN CRICKET!!🥶#SLvsIND #GautamGambhir pic.twitter.com/fh7JWKNWBP
— Cricketman (@Manojy9812) July 28, 2024
2 back to back wins #SLvsIND pic.twitter.com/LNe7qrZaV2
— Desi Bhayo (@desi_bhayo88) July 28, 2024