Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

बारिश की वजह से PCB को हुआ तगड़ा नुकसान, दो मैचों के टिकट के पैसे करेगा वापस

बारिश की वजह से PCB को हुआ तगड़ा नुकसान, दो मैचों के टिकट के पैसे करेगा वापस

बारिश की वजह से PCB को हुआ तगड़ा नुकसान, दो मैचों के टिकट के पैसे करेगा वापस

AUS vs SA (Pic Source-X)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मेजबान पाकिस्तान का अभियान किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। टीम एक भी मैच जीते बिना ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इस हार से पाकिस्तान टीम और उनका बोर्ड उबर भी नहीं पाया था कि अब उन्हें एक और झटका लगा है। पीसीबी ने अब ऐलान किया है कि वो अब फैंस को उन दो मैचों के पैसे वापस करेगा जो बारिश की वजह से रद्द हो गया था।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पीसीबी टिकट वापसी नीति के अनुसार अगर टॉस से पहले मैच रद्द कर दिया जाता है तो टिकट धारक पूरा पैसा वापस पाने के हकदार हैं। पीसीबी ने एक बयान में कहा कि सभी टिकट के पैसे वापस किए जाएंगे। इसमें कहा गया कि ‘हॉस्पिटैलिटी टिकट’ (बॉक्स और पीसीबी गैलरी) के टिकट धारक रिफंड के पात्र नहीं होंगे।

रिफंड लेने के लिए फैंस को करना होगा ये काम

पात्र टिकट धारक 10 मार्च से 14 मार्च के बीच चुनिंदा टीसीएस आउटलेट पर अपना रिफंड वापस ले सकते हैं। रिफंड की प्रक्रिया के लिए टिकट धारकों को खरीद के प्रमाण के रूप में एक मूल टिकट पेश करना होगा जो फटा हुआ नहीं हो और व्यक्तिगत रूप से टीसीएस आउटलेट पर जाना होगा क्योंकि किसी और की ओर से रिफंड का दावा नहीं किया जा सकता है।

आपको बता दें कि, पाकिस्तान को 29 साल के लंबे अंतराल के बाद आईसीसी के किसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली, लेकिन वह एक भी मैच जीते बिना इससे बाहर हो गया। टीम ने कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रन की हार के साथ कैंपेन की शुरुआत की और फिर दुबई में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से छह विकेट से हार गया। वहीं, रावलपिंडी में गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा।

इस हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जमकर आलोचना हो रही है। रिजवान एंड कंपनी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी। वहीं अप्रैल में उनके देश का अपना टी-20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग खेला जाएगा।

FacebookTwitterWhatsappTelegramPinterest
Exit mobile version