BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

‘बाबर को बचाने के लिए उन दोनों को बलि का बकरा न बनाएं’, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का पीसीबी पर गंभीर आरोप

‘बाबर को बचाने के लिए उन दोनों को बलि का बकरा न बनाएं’, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का पीसीबी पर गंभीर आरोप

‘बाबर को बचाने के लिए उन दोनों को बलि का बकरा न बनाएं’, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का पीसीबी पर गंभीर आरोप

Pakistan Team (Pic Source:X)

पाकिस्तान क्रिकेट में इन दिनों उथल-पुथल मचा हुआ है। जब से टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हुई है, टीम की हर ओर जमकर आलोचना हो रही है। वहीं बाबर आजम की कप्तानी को लेकर भी बहस छिड़ी हुई है। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सिलेक्शन कमेटी में बड़ा बदलाव करते हुए वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक को बर्खास्त कर दिया है।

वहीं अब पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर बासित अली ने टी-20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद पीसीबी पर शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिजवान को निशाना बनाने का आरोप लगाया है। बासित के मुताबिक, बाबर को बचाने के लिए रिजवान और अफरीदी के खिलाफ रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

इसके अलावा उन्होंने टूर्नामेंट में कप्तानी के लिए बाबर आजम की भी आलोचना की है। अली ने यह भी कहा कि सिर्फ दो खिलाड़ियों के बजाय सभी तीन खिलाड़ियों को दोषी ठहराया जाना चाहिए।

पाकिस्तान की क्रिकेट तबाह हो जाएगी- बासित अली

टाइम्स ऑफ इंडिया ने बासित के हवाले से कहा, “तैयारी जो कि जा रही है, जो रिपोर्ट बनाई जा रही है वो बनाई जा रही है शाहीन शाह अफरीदी और रिजवान के खिलाफ। इन्होनें ग्रुपिंग कर दी है। जो गलत है। ये जो रिपोर्ट बना रहे है, जिनके माइंड में ये चीज है कि वो अपना मालबा इन पर डाल दे, ऐसा मत कीजिएगा। पाकिस्तान की क्रिकेट तबाह हो जाएगी!”

उन्होंने आगे कहा, “ये बातें इसलिए अभी कह रहा हूं, अल्लाह ना करे ये चीज हो गई तो आपकी भूल है। अगर आप समझते हैं कि रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी और बाबर आजम एक पिच पर नहीं हैं। अगर आपने हटाना है तीनों की छुट्टी करें। ये नहीं कि दो को आप बलि का बकरा बनाएं और तीसरे को आप हीरो बना दें।”

उन्होंने कहा, “गलत है। बाबर ने क्या कप्तानी करी है। अभी इस टूर्नामेंट में ही नहीं, वर्ल्ड कप से जो वो कप्तानी कर रहा है। जो नवाज को मेलबर्न में उसने आखिरी ओवर कराया था। क्या आंखें नहीं खुली थीं तब।”

Exit mobile version