इस टूर्नामेंट में विनिंग कॉज में कम से कम तीन शतक लगाने होंगे। बाबर आजम इस समय अपने खोई हुई फॉर्म को हासिल करने की कोशिश में लगे हुए हैं। कप्तानी से हटाए जाने के बाद बाबर आजम को हाल ही में पाकिस्तान की टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया में वनडे और टी20 सीरीज में मौका मिला लेकिन वहां उनका प्रदर्शन खराब रहा।
बाबर ने तीन टी20 मैचों में कुल 47 और इतने ही वनडे मैचों में 80 रन बनाए थे। ऐसे में शोएब अख्तर ने कहा है कि बाबर को अपना इंटरनेशनल करियर लंबा करना है तो बड़ी पारियां खेलनी होंगी। हो सकता है कि बाबर आजम को घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए कहा जाए, क्योंकि वे इस वक्त फॉर्म से जूझ रहे हैं।
शोएब अख्तर ने बाबर आजम को लेकर दिया बड़ा बयान
शोएब अख्तर ने पीटीवी स्पोर्ट्स पर कहा, “वह हमारे सबसे बड़े स्टार खिलाड़ी हैं और उन्हें मेरा पूरा समर्थन है, लेकिन नए मैनेजमेंट और नई सोच के साथ उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना होगा। अन्यथा उन्हें वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए टीम में नहीं चुना जाएगा।”
उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कहा कि, “बाबर को चैंपियंस ट्रॉफी में अपना बेस्ट प्रदर्शन करना होगा। उनके दिमाग में…जो न्यूरॉलजिकल वायर हैं उन्हें दुरुस्त करना होगा… उन्हें तीन मैच विनिंग शतक लगाने होंगे और दिखाना होगा कि मैं ये कर सकता हूं। नहीं तो उनके लिए राह मुश्किल होने वाली है।”