BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

‘बाबर को कई साल लगेंगे’ अरशद नदीम और बाबर आजम की तुलना करते हुए बासित अली

Babar Azam (Photo Source: X/Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली (Basit Ali) ने हाल में ही पाकिस्तान के लिए भाला फेंक प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम और बाबर आजम की तुलना करते हुए बड़ा बयान दिया है। अली का कहना है कि जो शौहरत अरशद ने हासिल की है, वो बाबर को हासिल करने में कई साल लग सकते हैं।

गौरतलब है कि पेरिस ओलंपिक 2024 में अरशद ने रिकाॅर्ड 92.97 मीटर दूर भाला फेंक गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। तो वहीं भारत के नीरज चोपड़ा को 89.45 मीटर की दूरी के साथ सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। अरशद पाकिस्तान के लिए 28 साल बाद ओलंपिक में कोई भी अवाॅर्ड और ट्रैक एंड फील्ड में मेडल हासिल करने वाले पहले एथलीट बने हैं।

बासित अली ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि हाल में ही अरशद नदीम और बाबर आजम की तुलना करते हुए बासित अली ने क्रिकेट पाकिस्तान को दिए एक इंटरव्यू में कहा- क्रिकेट एक अलग खेल है, लेकिन अरशद नदीम ने इस देश के लिए जो काम करके शौहरत हासिल की है, उसे उसमें बाबर आजम को कई साल लग जाएंगे, क्योंकि बाबर टीम गेम खेलते हैं। वह कोई व्यक्तिगत खेल नहीं खेलता, अरशद व्यक्तिगत रूप से खेलते हैं। उन्होंने अकेले गोल्ड मेडल जीता है।

बासित ने आगे कहा- अगर पाकिस्तान क्रिकेट टीम 2028 में लास एंजलिस ओलंपिक में जाती है और वहां गोल्ड मेडल जीतती है, तो हम तुलना कर सकते हैं। लेकिन इस समय बाबर की तुलना अरशद नदीम से नहीं की जा सकती। अरशद इस समय पाकिस्तान के हीरो हैं।

बाबर आजम के क्रिकेट करियर पर एक नजर

गौरतलब है कि अपने तेज गेंदबाजों के लिए मशहूर रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बाबर आजम के आने के बाद, बल्लेबाजी की परिभाषा ही बदल गई है। बाबर की तुलना अक्सर दुनिया के कुछ बेहतरीन बल्लेबाजों से होती रहती है।

पाकिस्तान के लिए बाबर के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो 29 वर्षीय खिलाड़ी अभी तक पाकिस्तान के लिए 52 टेस्ट, 117 वनडे और 123 टी20 मैच खेल चुका है, जिसमें उन्होंने 3898 टेस्ट, 5729 वनडे और 4145 टी20 रन बनाए हैं।

Exit mobile version