BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

बाबर आजम से लेकर विराट कोहली तक, एशिया कप 2023 में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर

#image_title

Babar Azam Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

एशिया कप का 16वां संस्करण 30 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। जिसमें विराट कोहली और बाबर आजम जैसे स्टार क्रिकेटर हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बहरहाल, इस आर्टिकल में हम ऐसे पांच क्रिकेटर्स के बारे में चर्चा करेंगे, जिन पर सभी की नजर रहेगी।

इन-फॉर्म बाबर आजम (Babar Azam)

Babar Azam (Photo Source: Twitter)

टूर्नामेंट में काफी हद तक पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी पर निर्भर रहेगी और इसका नेतृत्व बाबर आजम करेंगे। इस वक्त पाकिस्तानी कप्तान नंबर-1 वनडे बल्लेबाज हैं। हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में बाबर ने दूसरे व तीसरे मैच में अर्धशतक जड़ा था। ऐसे में टूर्नामेंट में उन पर सभी की नजर होगी।

विराट कोहली (Virat Kohli)

Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

विराट कोहली को हाल के वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से आराम दिया गया था। वनडे में उनके आंकड़े जबरदस्त है। इस साल जनवरी में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में शतक लगाया था। कोहली ने हाल ही वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी शतक लगाया। वह अच्छे लय में है। तो एशिया कप में भारत को उनसे काफी उम्मीदें रहेंगी।

ऑलराउंडर हसरंगा (Wanindu Hasaranga)

Wanindu Hasaranga (Image Source: Twitter)

वानिंदु हसरंगा ने अपने लेग स्पिन गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है। वह श्रीलंका और पाकिस्तान की स्पिन-अनुकूल धीमी पिचों पर श्रीलंका के लिए गेंदबाजी का नेतृत्व करेंगे। हाल ही में लंका प्रीमियर लीग (LPL 2023) में वह खेलते हुए नजर आए थे, जहां उन्होंने गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी भी की।

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan)

Shakib Al Hasan (Photo Source: Twitter)

शाकिब अल हसन अक्सर मैदान के अंदर और बाहर विवादों में घिरे रहते हैं, लेकिन वह बांग्लादेश के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं। वह टीम का नेतृत्व करने के लिए वापसी कर रहे हैं। इस एशिया कप में कप्तानी के साथ-साथ उन पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी की अतिरिक्त जिम्मेदारी रहने वाली है।

राशिद खान (Rashid Khan)

Rashid Khan. (Image Source: Getty Images)

एशियाई देशों की भिड़ंत में राशिद खान अफगानिस्तान के पसंदीदा गेंदबाज होंगे। राशिद ने विभिन्न फ्रेंचाइजी लीगों में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है। हाल में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में वह उतने कारगार साबित नहीं हुए। वह तीन मैचों में सिर्फ 3 विकेट ही ले सकें। हालांकि, उनकी काबिलियत पर किसी को शक नहीं है, वह अकेले मैच का रुख बदल सकते हैं। ऐसे में टूर्नामेंट में उन पर भी नजर रहेगी।

यह भी पढ़ें-  वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की नई जर्सी लॉन्च, सामने आई तस्वीरें

Exit mobile version