Skip to main content

ताजा खबर

बाबर आजम से लेकर विराट कोहली तक, एशिया कप 2023 में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर

Babar Azam Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

एशिया कप का 16वां संस्करण 30 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। जिसमें विराट कोहली और बाबर आजम जैसे स्टार क्रिकेटर हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बहरहाल, इस आर्टिकल में हम ऐसे पांच क्रिकेटर्स के बारे में चर्चा करेंगे, जिन पर सभी की नजर रहेगी।

इन-फॉर्म बाबर आजम (Babar Azam)

Babar Azam (Photo Source: Twitter)

टूर्नामेंट में काफी हद तक पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी पर निर्भर रहेगी और इसका नेतृत्व बाबर आजम करेंगे। इस वक्त पाकिस्तानी कप्तान नंबर-1 वनडे बल्लेबाज हैं। हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में बाबर ने दूसरे व तीसरे मैच में अर्धशतक जड़ा था। ऐसे में टूर्नामेंट में उन पर सभी की नजर होगी।

विराट कोहली (Virat Kohli)

Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

विराट कोहली को हाल के वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से आराम दिया गया था। वनडे में उनके आंकड़े जबरदस्त है। इस साल जनवरी में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में शतक लगाया था। कोहली ने हाल ही वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी शतक लगाया। वह अच्छे लय में है। तो एशिया कप में भारत को उनसे काफी उम्मीदें रहेंगी।

ऑलराउंडर हसरंगा (Wanindu Hasaranga)

Wanindu Hasaranga (Image Source: Twitter)

वानिंदु हसरंगा ने अपने लेग स्पिन गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है। वह श्रीलंका और पाकिस्तान की स्पिन-अनुकूल धीमी पिचों पर श्रीलंका के लिए गेंदबाजी का नेतृत्व करेंगे। हाल ही में लंका प्रीमियर लीग (LPL 2023) में वह खेलते हुए नजर आए थे, जहां उन्होंने गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी भी की।

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan)

Shakib Al Hasan (Photo Source: Twitter)

शाकिब अल हसन अक्सर मैदान के अंदर और बाहर विवादों में घिरे रहते हैं, लेकिन वह बांग्लादेश के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं। वह टीम का नेतृत्व करने के लिए वापसी कर रहे हैं। इस एशिया कप में कप्तानी के साथ-साथ उन पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी की अतिरिक्त जिम्मेदारी रहने वाली है।

राशिद खान (Rashid Khan)

Rashid Khan. (Image Source: Getty Images)

एशियाई देशों की भिड़ंत में राशिद खान अफगानिस्तान के पसंदीदा गेंदबाज होंगे। राशिद ने विभिन्न फ्रेंचाइजी लीगों में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है। हाल में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में वह उतने कारगार साबित नहीं हुए। वह तीन मैचों में सिर्फ 3 विकेट ही ले सकें। हालांकि, उनकी काबिलियत पर किसी को शक नहीं है, वह अकेले मैच का रुख बदल सकते हैं। ऐसे में टूर्नामेंट में उन पर भी नजर रहेगी।

यह भी पढ़ें-  वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की नई जर्सी लॉन्च, सामने आई तस्वीरें

আরো ताजा खबर

एक तरफ ग्रीन कॉर्नर में है एडन मार्करम और दूसरी ओर ब्लू कॉर्नर में..: रवि शास्त्री को सुन रोहित शर्मा भी नहीं रोक पाए अपनी हंसी

IND vs SA Final (Pic Source-X)आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल की शुरुआत हो चुकी है। इस मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीत कर पहले...

SA vs IND, Final: “BCCI की कौन सी वीडियो है इसके पास…”- Shivam Dube को प्लेइंग XI में देखकर भड़के फैंस

Shivam Dube (Image Credit- Twitter X)T20 World Cup 2024: SA vs IND, Final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और भारत के बीच 29 जून को बारबाडोस...

रोहित शर्मा के बड़े फैन हैं नासिर हुसैन, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल से पहले रखा अपना पक्ष

Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट...

IND-W vs SA-W: एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन की समाप्ति पर भारतीय टीम ने बनाई मजबूत पकड़, तो फैंस ने दिए कुछ इस प्रकार रिएक्शन 

India Women vs South Africa Women (Image Credit- Twitter X)IND-W vs SA-W Day 2 Review: भारत और साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच चेन्नई के...