Babar Azam (Source X)
पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, और इसके वजह से उनकी काफी आलोचना की जा रही है। फिलहाल तो हाल ऐसा है कि वह टीम से अपनी जगह भी खो सकते हैं क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टीम की ‘सर्जरी’ में लगी हुई है। दरअसल, बोर्ड खराब खेल रहे खिलाड़ियों को बाहर निकलना चाहती है और ऐसे में वह नए प्लेयर्स की तलाश में है।
प्लेयर्स के टैलेंट को पहचानने के लिए पाकिस्तान में घरेलू टूर्नामेंट ‘वन-डे कप 2024’ खेला जा रहा है। पाकिस्तान की टीम के बड़े से लेकर छोटे क्रिकेटर इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं। इसी बीच सभी की नजर बाबर आजम पर है। ऐसा हो भी क्यों न क्योंकि उनके गले पर टीम से बाहर किए जाने की तलवार लटक रही है।
बाबर आजम ने दिए फॉर्म में वापसी के संकेत, जड़े 5 लगातार बाउंड्री
बाबर आजम ने नए चैंपियंस वन-डे कप टूर्नामेंट में अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए रविवार 15 सितंबर को फैसलाबाद में तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी की लगातार पांच गेंदों पर चौके जड़े। मार्खोर्स के खिलाफ टीम को जीत के लिए 232 रनों की जरूरत थी। शुरुआती झटके के बाद बाबर पांचवें ओवर में 13/1 के स्कोर पर स्टेलियंस के लिए जल्दी बल्लेबाजी करने उतरे थे।
10 गेंदों पर 5 रन बनाने के बाद, पाकिस्तान के वाइट बॉल कप्तान ने दहानी के पहले ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। ओवर की शुरुआत में डॉट के बाद, बाबर ने अगली पांच गेंदों पर मैदान के सभी हिस्सों में बाउंड्री लगाई, जिससे खचाखच भरे दर्शकों में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने अपना ट्रेडमार्क बैकफुट पंच और फ्रंट-फुट पुल भी दिखाया।
देखें बाबर आजम की धाकड़ बल्लेबाजी का यह वीडियो
4, 4, 4, 4, 4 by Babar Azam against Shahnawaz Dahani 🔥#ChampionsCup | #PakistanCricketpic.twitter.com/hxZq7uXpks
— Grassroots Cricket (@grassrootscric) September 15, 2024
अविश्वसनीय शुरुआत के बावजूद, बाबर इसे बड़े स्कोर में नहीं बदल सके और आठ चौकों की मदद से 45 रन बनाकर आउट हो गए। उनका आउट होना स्टेलियंस को भारी पड़ा टीम 79-3 से 105 रन पर ऑल आउट हो गई और 126 रनों के बड़े अंतर से मैच हार गई।