Babar Azam and Shahid Afridi (Image Credit- Twitter)
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में शुरुआत तो काफी अच्छी की थी। पाकिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक 7 मैच खेले हैं जिसमें से तीन में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि 4 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
बता दें, पाकिस्तान ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने शुरुआती दो मुकाबलों को जीता था जिसके बाद उन्हें लगातार 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने अपने पिछले मैच में बांग्लादेश को हराया। फिलहाल पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल की दौड़ में अपनी जगह पक्की करनी है तो उनको इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच को बड़े अंतर से जीतना होगा ताकि टीम का रन रेट न्यूजीलैंड से बेहतर हो सके।
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम का भी प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में इतना अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने अभी तक 7 मुकाबलों में तीन में अर्धशतक जड़े हैं लेकिन वो अपनी लय में नजर नहीं आए हैं। बाबर आजम ने भारत के खिलाफ 50 रन की पारी खेली थी जिसमें पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 74 रन बनाए और उस मैच में भी पाकिस्तान को हार झेलनी पड़ी।
इसके बाद उन्होंने अपना तीसरा अर्धशतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मारा लेकिन उस मैच को भी पाकिस्तान अपने नाम नहीं कर पाया। पाकिस्तान ने अभी तक जिन तीन मुकाबलों को अपने नाम किया है उसमें बाबर आजम का स्कोर 5 रन, 10 रन और 9 रन रहा है। इसी को लेकर पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने अपना पक्ष रखा।
बाबर आजम का रन करना अलग चीज है और मैच जिताना अलग: शाहिद अफरीदी
शाहिद अफरीदी ने Samaa Tv पर कहा कि, ‘बाबर आजम का रन करना अलग चीज है लेकिन उनको मैच जीतने के लिए भी स्कोर बनाना होगा। विराट कोहली, केएल राहुल क्या करते हैं? वो अपने रन भी करते हैं, गेंद भी खेलते हैं और अपनी टीम को जिता के भी आते हैं। मैं खुद बाबर आजम का फैन हूं।
बाबर आजम बड़ा खिलाड़ी है और उस स्तर पर पहुंचना भी बहुत मुश्किल काम है। जब वो बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आते हैं तब हमें लगता है कि वो हमको जरूर मैच जिताएंगे।’