Pakistan Cricket Team (Photo Source: Twitter)
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला 5 मई को खेला गया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम की शतकीय पारी के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 334 रन बोर्ड पर लगाए थे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड 43.4 ओवरों में 232 रनों पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान ने 102 रनों से मैच जीतकर सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस जीत के बाद पाकिस्तान आईसीसी वनडे रैकिंग में नंबर-1 टीम बन गई है। आपको बता दें पाकिस्तान इतिहास में पहली बार वनडे रैकिंग में नंबर-1 स्थान पर काबिज हुई है। पाकिस्तान (113 अंकों) के साथ रैकिंग में पहले पायदान पर है।
बाबर आजम ने जड़ा करियर का 18वां वनडे शतक
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को पहला झटका मैट हेनरी ने सातवें ओवर में ही दे दिया था। जब फखर जमान 14 रन पर पवेलियन लौट गए। शान मसूद ने 55 गेंदो में 44 रनों की पारी खेली। जिसके बाद कप्तान बाबर आजम और सलमान अली के बीच के 117 रनों की मजबूत साझेदारी हुई। सलमान अली ने 46 गेंदो में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 58 रन बनाए।
वहीं कप्तान बाबर आजम ने 117 गेंदो में 10 चौकों की मदद से 107 रनों की शानदार पारी खेली। आपको बता दें वनडे करियर में यह बाबर आजम का 18वां शतक है। बाबर आजम आईसीसी वनडे रैकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज के रूप में भी विराजमान हैं। न्यूजीलैंड के गेंदबाज मैट हेनरी ने 10 ओवर में 65 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया। वहीं ईश सोढ़ी और बेन लिस्टर के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।
पाकिस्तानी गेंदबाज उस्मा मीर ने बिखेरा जलवा
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की ओपनिंग साझेदारी आठवें ओवर में मात्र 36 रन पर टूट गई। विल यंग (15 रन) और टॉम ब्लंडल (23 रन) बनाकर पवेलियन लौट गए। डेरिल मिचेल से शानदार पारी की उम्मीद थी लेकिन वह 26वें ओवर में उस्मा मीर के हाथों 26 रन पर आउट हो गए।
कप्तान टॉम लैथम ने 76 गेंदो में 60 और मार्क चैपमैन ने 33 गेंदो में 46 रनों की अहम पारी टीम के लिए खेली। उस्मा मीर ने 10 ओवर में 43 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया। वहीं मोहम्मद वसीम ने 8.4 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट और हरिस रऊफ ने 8 ओवर में 37 रन देकर दो विकेट लिए। इसके अलावा शाहीन अफरीदी के नाम एक विकेट शामिल रहा।
पाकिस्तान के जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन-
Congratulations Pakistan 🇵🇰
Pakistan is now the no 1 odi team in the world 😩❤️
Another achievement for Babar Azam and his team .
Congratulations @babarazam258 for fastest 5000 runs in ODI .
Indians k ronay ka time howa jata hai 😭😂#PAKvNZ #BabarAzam𓃵 #ICCRankings pic.twitter.com/PVVprEEEvh
— Abdul Waheed (@AWaheedHazarvi3) May 6, 2023
Congrats Team Pakistan for achieving #1 position in ICC ODI rankings. The best is yet to come!#ICCRankings#PAKvNZ@TheRealPCB #PakistanCricket #CricketMubarak pic.twitter.com/hUmgxn2FHe
— Mohd Shabbir (@Mohd_Shabbir_86) May 6, 2023
#ICCRankings #PAKvNZ No.1 #PakistanCricket #CricketMubarak #Cricket #ODIWorldCup2023 pic.twitter.com/lkSLvPFae6
— Mohd Shabbir (@Mohd_Shabbir_86) May 6, 2023
Congratulations @TheRealPCB and @babarazam258 for becoming the number 1 ODI ranked team in ICC rankings #Cricket #CricketMubarak #ICCRankings #PAKvNZ #PakistanCricket
— Im@khalidtantray (@KhalidTantray1) May 6, 2023
So proud of you King Babar Azam. 👑👑❤️❤️
Babar bhai, you are the Legend and Greatest Of All Time. 🇵🇰💚@babarazam258 #BabarAzam #GOAT𓃵 #PakvsNz #NZvPAK #PAKvNZ pic.twitter.com/nr5Y1aw4s3
— Shehla Ahmed King Babar Stan ❤️👑✨