Mohammad Amir Babar Azam (Photo Source: X/Twitter)
Babar Azam and Mohammad Rizwan: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। पाकिस्तान 9 में से सिर्फ 4 ही मुकाबले जीत पाई। टीम ने टूर्नामेंट को पांचवें स्थान पर खत्म किया। पाकिस्तान के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद रजीम राजा का कहना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सिस्टम को बदलने की जरूरत है।
साथ ही रमीज राजा ने बाबर आजम की कप्तानी का समर्थन भी किया। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) का कहना है कि, सिस्टम को नहीं माइंडसेट को बदलने की जरूरत है। वहीं वह बाबर आजम की कप्तानी की आलोचना करते हुए भी नजर आए।
Mohammad Amir ने दिया बड़ा बयान
वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज राउंड के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को बड़े अंतर से हराना था। लेकिन टीम को 93 रनों से हार झेलनी पड़ी और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। हार के बाद लगातार पाकिस्तान टीम की आलोचना हो रही है। मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने धोनी का उदारहण देते हुए कहा कि, धोनी ने भारतीय क्रिकेट को बदला है, लेकिन उन्होंने कभी सिस्टम में बदलाव नहीं किया।
मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने Haarana Mana Hay’s के YouTube show पर बात करते हुए कहा, ‘हम कहते हैं कि धोनी ने भारतीय क्रिकेट को बदल दिया, लेकिन उन्होंने कभी सिस्टम नहीं बदला। लोग कहते रहे कि आखिर कब तक वह जडेजा और अश्विन को मौका देते रहेंगे। और अब हम कहते हैं कि जडेजा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर है। एमएस धोनी ने उन्हें टीम दी है।’
यह भी पढ़े- “मैंने अपने आपको निराश किया है”- वर्ल्ड कप में अपने खराब प्रदर्शन को लेकर शादाब खान ने तोड़ी चुप्पी
मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने आगे कहा, ‘क्या है सिस्टम..? यह कोई दीवार नहीं है। पाकिस्तान क्रिकेट को चलाने के लिए 5-6 लोगों को जिम्मेदारी दी गई है। एक कप्तान भी उनमें से एक हैं। 1992 में इमरान खान की कप्तानी में हमने वर्ल्ड कप जीता था। 1999 में हमारी टीम विश्व विजेता थी, जो फाइनल में पहुंची थी।’
‘हमने इसी सिस्टम के साथ 2009 में टी-20 वर्ल्ड कप जीता, हमने उसी सिस्टम के तहत 2017 चैंपियंस ट्रॉफी जीती। बाबर आजम पिछले चार साल से कप्तान हैं और उन्होंने खुद ये टीम बनाई है। जोस बटलर तो हमारे सिस्टम का हिस्सा नहीं हैं, फिर इंग्लैंड ने इतना खराब क्यों खेला..? क्या इंग्लैंड को भी सिस्टम बदलने की जरूरत है।’