Irfan Pathan and Babar Azam (Pic Source-Twitter)
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए अब पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा और उन्हें लंबे अंतर से यह मैच जीतना बेहद जरूरी है।
भारत में पाकिस्तान टीम का स्वागत काफी अच्छी तरह से किया गया था हालांकि शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद टीम को महत्वपूर्ण मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। हाल ही में पाकिस्तानी पत्रकार नसीम राजपूत ने न्यूज़ चैनल में इस बात की पुष्टि की थी कि बाबर आजम भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान को इंटरव्यू नहीं देंगे क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बोला है।
हालांकि क्रिक्ट्रैकर इस बात से बिल्कुल भी नहीं सहमत है और उन्हें लगता है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है। नसीम राजपूत और कुछ लोग सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैला रहे हैं।
नसीम राजपूत ने आज टीवी के शो ‘कुछ क्रिकेट हो जाए’ में बोला था कि, ‘इरफान ने बाबर आजम का इंटरव्यू लेने की कोशिश की थी लेकिन पाकिस्तानी कप्तान ने मना कर दिया। पहले चैनल की प्रोडक्शन टीम बाबर आजम के पास आकर उनसे अपील करने लगी लेकिन पाकिस्तानी कप्तान ने मना कर दिया। वो इरफान पठान की ओर से यह अपील कर रहे थे। फिर बाद में पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने भी बाबर आजम से बात की लेकिन उन्होंने फिर भी मना कर दिया। बाबर आजम के मुताबिक वो उन लोगों से बिल्कुल भी बात नहीं करना चाहेंगे जो पाकिस्तान टीम के खिलाफ बोल रहे हैं।’
गौतम गंभीर भी हो चुके हैं इसका शिकार
बता दें, सिर्फ इरफान पठान ही नहीं गौतम गंभीर भी झूठी खबरों का शिकार हो चुके हैं। हाल ही में गौतम गंभीर ने प्रसिद्ध भारतीय न्यूज़ चैनल को झूठी खबर फैलाने के लिए कहा था। न्यूज़ आर्टिकल ने कहा था कि गौतम गंभीर के शब्द थे, ‘विराट कोहली 195 रन पर सिंगल लेते अगर वो खेल रहे होते, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने छक्का जड़ा और यही बात उनमें सबसे अलग है।’
इस पर गौतम गंभीर ने कहा था कि, ‘अगर मुझे कुछ कहना है तो मैं सबके सामने कहूंगा किसी सूत्र या पीठ पीछे नहीं। ऐसी सब खबरों के लिए सूत्र को माफी मांगनी चाहिए।’