Rinku Singh Six (Pic Source-Twitter)
इस समय दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच सेंट जॉर्ज पार्क में तीन मैच की टी-20 सीरीज का दूसरा टी-20 खेला जा रहा है। इस मुकाबले में अभी तक भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 7 विकेट खोकर 180 रन बना लिए है।
बता दें, भारतीय टीम की शुरुआत इस मैच में इतनी अच्छी नहीं रही थी और उनके 6 रन पर दो विकेट गिर गए थे। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए। हालांकि दो विकेट जल्द करने के बाद तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने काफी अच्छी साझेदारी की और तीसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। इस मैच में तिलक वर्मा ने 20 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 29 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंद में पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 56 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव के अलावा रिंकू सिंह ने भी इस मैच में अर्धशतक जड़ा। यही नहीं रिंकू सिंह ने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम की एक गेंद पर काफी शानदार छक्का जड़ा। यह गेंद सीधा मीडिया बॉक्स के ग्लास पर लगी और उसमें क्रैक आ गए। उन्होंने यह छक्का मुकाबले के 19वें ओवर में जड़ा। एडन मार्करम की गेंद पर आगे बढ़कर रिंकू सिंह ने यह छक्का जड़ा।
#AidenMarkram brought himself on in the penultimate over, and #RinkuSingh made him pay with back-to-back maximums 🔥
Rinku has brought his A-game to South Africa!
Tune-in to the 2nd #SAvIND T20I
LIVE NOW | Star Sports Network#Cricket pic.twitter.com/HiibVjyuZH— Star Sports (@StarSportsIndia) December 12, 2023
रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव ने दूसरे टी-20 मैच में खेली शानदार पारी
फिलहाल बारिश रुक गई है। ऐसा कहा जा सकता है कि अब यहां से भारतीय टीम फिर से बल्लेबाजी नहीं करेगी। फिलहाल भारतीय टीम ने मेजबान के खिलाफ बड़ा स्कोर बना दिया है और अगर दक्षिण अफ्रीका को यह मैच जीतना है तो उन्हें भारत के खिलाफ मिले लक्ष्य को हासिल करना होगा।
रिंकू सिंह की बल्लेबाजी की भी तमाम लोग जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। उन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है।