Hardik Pandya (Photo Source: IPL/BCCI
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में MI टीम का बहुत बुरा हाल है, जहां ये टीम अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। टीम के खराब प्रदर्शन के साथ-साथ हार्दिक का भी फ्लॉप शो जारी है, जयपुर के मैदान पर भी ये खिलाड़ी ना अपने बल्ले से कुछ कर पाया और ना ही गेंद से। ऐसे में हार्दिक टीम के लिए सिर दर्द बन रहे हैं और वो अभी तक कुछ भी खास नहीं कर पाए हैं इस सीजन।
इस सीजन फिर से RR से हारी हार्दिक पांड्या की टीम
जी हां, इस सीजन RR और MI टीम के बीच 2 बार मुकाबले खेले गए हैं, जहां दोनों बार जीत संजू की सेना की हुई है। पहला मैच राजस्थान ने मुंबई को वानखेड़े के मैदान पर हराया था, तो दूसरा मैच कल यानी की जयपुर में RR टीम ने जीता हार्दिक पांड्या की टीम के खिलाफ। वहीं इस जीत के दौरान जायसवाल का शानदार शतक आया और संदीप ने 5 विकेट अपने नाम किए।
हार्दिक पांड्या का ना बल्ला चल रहा है और ना गेंद से कुछ कर पा रहे हैं
*RR के खिलाफ गेंदबाजी और बल्लेबाजी में सुपर फ्लॉप रहे हार्दिक पांड्या।
*बल्लेबाजी के दौरान कप्तान पांड्या ने बनाए सिर्फ और सिर्फ 10 रन ही।
*तो गेंदबाजी के दौरान डाले उन्होंने सिर्फ 2 ही ओवर, दे डाले 21 रन।
*ऐसे में पांड्या का प्रदर्शन टीम के लिए बड़ा सिर दर्द बना हुआ है।
कल का मैच हार्दिक पांड्या के लिए खास था
A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)
राजस्थान टीम टॉप पर कायम है
दूसरी ओर MI को हराते हुए राजस्थान टीम के खाते में 2 अंक और आ गए, जिसके बाद ये टीम टॉप पर बरकरार है। इस टीम ने अभी तक लीग में कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को सिर्फ 1 में हार मिली है और वो हार गुजरात के खिलाफ हुई थी। तो बाकी के 7 मैच ये टीम जीती है, जिसके बाद संजू की सेना के खाते में कुल 14 अंक आ गए हैं और अब टीम का अगला मैच LSG के खिलाफ होगा।
जीत के बाद क्या बोले यशस्वी?
A post shared by IPL (@iplt20)