BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

बांग्लादेश से हारते ही श्रीलंका टीम का हुआ था बुरा हाल, मैदान पर फूट-फूटकर रो पड़े थे खिलाड़ी

बांग्लादेश से हारते ही श्रीलंका टीम का हुआ था बुरा हाल मैदान पर फूट-फूटकर रो पड़े थे खिलाड़ी

#image_title

(Image Credit- Instagram)

कल वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया था, जहां सभी को लग रहा था कि ये मैच हर दूसरे मैच की तरह आराम से निकल जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ है, इस मैच में इतने विवाद हो गए जितने पूरे वर्ल्ड कप 2023 में देखने को नहीं मिले थे और मैच के बाद का तो नजारा ही देखने लायक था।

एंजेलो मैथ्यूज से शुरू हुआ था इस मैच में विवाद

जी हां, बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दिल्ली में हुआ मैच बिना किसी विवाद के खेला जा रहा था, लेकिन फिर अचानक से एंजेलो मैथ्यूज को Timed Out दे दिया गया और उसके बाद से विवाद तेज हो गया। वहीं जब बांग्लादेश के खिलाड़ी बल्लेबाजी करने आई तो दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जमकर तू-तू-मैं-मैं हुई और कई बार अंपायर को भी बीच-बचाव करना पड़ा। साथ ही गेंद को लेकर लंका टीम अंपायर से बहस करने लग गई थी, जिसके कारण काफी देर तक मैच रूका रहा।

श्रीलंका टीम के आंसू निकाल दिए बांग्लादेश ने तो

*कल के मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंंका को दिल्ली में दी थी करारी मात।
*साथ ही इस मैच के दौरान देखने को मिला था दोनों टीमों के बीच काफी विवाद।
*मैच खत्म होते ही रोने लग गए थे लंका टीम के स्पिन गेंदबाज महेश तीक्षणा।
*साथ ही बांग्लादेश से मिली हार के बाद लंका टीम दिखी काफी ज्यादा निराश।

मैच खत्म होने के बाद श्रीलंका का स्पिन गेंदबाज

(Image Credit- Instagram)

एंजेलो मैथ्यूज अभी तक 2 मिनट को लेकर दे रहे हैं सफाई

View this post on Instagram

A post shared by angelo mathews (@ange69mathews)

कौन-कौन बाहर हुआ है अभी तक इस वर्ल्ड कप से?

वर्ल्ड कप 2023 में कई टीमों ने अपने फैन्स के दिल तोड़े हैं, साल 2019 का खिताब जीतने वाली इंग्लैंड टीम का इस बार बहुत बुरा हाल हुआ और टीम सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो गई थी। इसी के साथ ही बांग्लादेश, श्रीलंका ने भी काफी ज्यादा निराश किया, तो नीदरलैंड टीम भी लगभग बाहर है। साथ ही इस बार अफगानिस्तान टीम ने अपने प्रदर्शन सभी को हैरान किया है और टीम आज भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर रही है।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

Exit mobile version