Bangladesh Cricket celebrity League (Pic Source-Twitter)
बांग्लादेश में क्रिकेट पिच के दौरान एक बहुत ही हैरान कर देने वाली लड़ाई देखने को मिली। सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग पूरी तरह से WWE रिंग बन गया था जिसके बाद 6 लोगों को अस्पताल में भर्ती भी करवाना पड़ा। मशहूर फिल्म निर्माता मुस्तफा कमाल राज और दीपांकर दीपन के नेतृत्व में सितारों से सजी दो टीमों के बीच तीखी बहस हुई, जिसने क्रिकेट प्रशंसकों को हैरान कर दिया।
दरअसल यह सब शुरू तब हुआ जब मैच अंपायर के एक फैसले से दोनों टीमों में से एक खुश नहीं थी। इस लड़ाई की शुरुआत तो काफी आराम से हुई लेकिन धीरे-धीरे यह बढ़ती चली गई और इसमें 6 लोगों को काफी चोट आई और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस पूरी लड़ाई की वीडियो सोशल मीडिया पर भी साझा की गई जो जमकर वायरल हो रही है।
Fighting in Celebrity Cricket League in Bangladesh over a boundary decision by the umpire 🇧🇩😱😱
The tournament got called off before the semifinals because of this brawl 👀pic.twitter.com/xIfOljT2KY
— Farid Khan (@_FaridKhan) September 30, 2023
क्रिकेट में ऐसा बहुत ही काम देखने को मिला है जब दोनों टीमों के खिलाड़ी अंपायर के किसी फैसले से खुश नजर नहीं आए हैं और यह बात इतनी बढ़ गई है कि इसको रोकना बहुत ही मुश्किल हो गया है। सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में अंपायर के फैसले से कुछ खिलाड़ी खुश नहीं थे जिसके बाद यह लड़ाई शुरू हो गई थी।
Hilarious scenes in Celebrity Cricket League. 😂
A celebrity crying because an umpire didn’t give a boundary which was clearly a four.
Two teams fought badly, 6 people injured in hospital and the tournament is now cancelled!!! pic.twitter.com/brEYCKzIw3
— Saif Ahmed 🇧🇩 (@saifahmed75) September 30, 2023
भारत बनाम श्रीलंका एशिया कप मैच में भी ऐसा ही देखने को मिला था
एशिया कप 2023 का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था। इस फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका मात्र 50 रन पर ऑलआउट हो गई थी। हालांकि इससे पहले भारत और श्रीलंका के बीच सुपर 4 में भी मैच खेला गया था जिसमें भी भारत ने 41 रनों से जीत दर्ज की थी।
हालांकि मैच खत्म होने के बाद ऐसा देखा गया था कि श्रीलंका टीम का एक प्रशंसक अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं था और स्टेडियम में उनकी लड़ाई भारतीय फैंस से हो गई थी। हालांकि बाद में चीजों को काबू कर लिया गया था। मैदान पर ऐसा बहुत ही काम देखने को मिलता है जब किन्हीं दो टीमों के बीच किसी चीज को लेकर बहस शुरू हो गई हो हालांकि दोनों टीमों के कप्तानों का यही काम होता है कि वो अपने खिलाड़ियों को शांत करें और मैच को आगे बढ़ने दे।