BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

बांग्लादेश सीरीज में 9 विकेट लेते ही शाहीन अफरीदी रच देंगे इतिहास, बनेंगे ऐसा करने वाले पहले पाक गेंदबाज

बांग्लादेश सीरीज में 9 विकेट लेते ही शाहीन अफरीदी रच देंगे इतिहास, बनेंगे ऐसा करने वाले पहले पाक गेंदबाज

बांग्लादेश सीरीज में 9 विकेट लेते ही शाहीन अफरीदी रच देंगे इतिहास, बनेंगे ऐसा करने वाले पहले पाक गेंदबाज

Shaheen Afridi (Photo Source: Getty Images)

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 21 अगस्त से खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में तो दूसरा टेस्ट 30 अगस्त से कराची में होना है। इस दो मैचों की टेस्ट सीरीज में शाहीन अफरीदी के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। अगर वह बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज में 9 विकेट चटकाते हैं तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC ) में 100 विकेट लेने वाले पहले पाकिस्तानी गेंदबाज बन जाएंगे।

शाहीन अफरीदी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अभी तक खेले 24 मुकाबलों में 27.23 की औसत और 53.12 के स्ट्राइक रेट के साथ 91 विकेट चटकाए हैं। वह 100 विकेट लेने से मात्र 9 कदम दूर हैं। अगर शाहीन अफरीदी बांग्लादेश के खिलाफ 9 विकेट चटकाते हैं तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 100 विकेट लेने वाले पहले पाकिस्तानी और दुनिया के 12वें गेंदबाज बन जाएंगे।

आपको बता दें कि, इस लिस्ट के टॉप पर ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन 187 विकेट के साथ टॉप पर हैं। वहीं टॉप-11 में -आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा भी WTC में 100 विकेट ले चुके हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पैट कमिंस (175 विकेट) और तीसरे नंबर पर आर अश्विन (174 विकेट) और पांचवें नंबर पर मिचेल स्टार्क (147 विकेट) हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

प्लेयर विकेट
नाथन लायन 187
पैट कमिंस 175
आर अश्विन 174
मिचेल स्टार्क 147
स्टुअर्ट ब्रॉड 134
कगिसो रबाडा 120
जेम्स एंडरसन 116
टिम साउदी 116
जसप्रीत बुमराह 110
जोश हेजलवुड 109
रविंद्र जडेजा 102
शाहीन अफरीदी 91

वहीं बात पाकिस्तानी गेंदबाजों की करें तो इस लिस्ट में शाहीन अफरीदी के बाद दूसरे नंबर पर नसीम शाह का नाम आता है जो कुल 51 विकेट के साथ इस लिस्ट में 35वें पायदान पर हैं। वहीं यासिर शाह 41 विकेट के साथ 42वें और नोमान अली 39 विकेट के साथ 45वें पायदान पर हैं।

Exit mobile version