Virat Kohli LookAlike In Bangladesh (Pic Source-X)
इस समय बांग्लादेश में काफी खराब स्थिति है। यही नहीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और वो सेना के हवाई जहाज से भारत के लिए रवाना हो चुकी है।
बांग्लादेश में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हिंसा में करीब 100 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग घायल हुए हैं। सोमवार को छात्रों ने ढाका तक मार्च निकालने का आह्वान किया था। मार्च का आह्वान ऐसे समय में किया गया, जब देश भर में कर्फ्यू लगा था। इसके साथ ही प्रधानमंत्री शेख हसीना से इस्तीफे की मांग की जा रही थी। अपनी जान को बचाने के लिए प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पहले इस्तीफा दिया और फिर वो सेना के हेलीकॉप्टर से भारत के लिए रवाना हो गई। हालांकि इन्हीं प्रदर्शनकारियों में एक ऐसे युवक को भी देखा गया जो काफी हद तक भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली जैसे दिख रहे थे।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि एक प्रदर्शनकारी ने अपने दोस्त को कंधे पर उठाया हुआ है। उनका यही दोस्त काफी हद तक भारत के बल्लेबाज विराट कोहली जैसा दिख रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रही है। विराट कोहली की बात की जाए तो उनकी फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है और सोशल मीडिया पर भी उनके कई फैंस हैं।
यह रही वीडियो:
🚨King Kohli joins the victory celebration at the streets of Chattogram, #Bangladesh pic.twitter.com/zxl5opkbEq
— Zeyy (@zeyroxxie) August 5, 2024
शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद वहां के आर्मी चीफ जनरल वकार-उज-जमान ने कहा है कि देश चलाने के लिए अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा। इससे देश में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है।
विराट कोहली की बात की जाए तो अनुभवी बल्लेबाज इस समय श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैच की वनडे सीरीज में भाग ले रहे हैं। अभी तक खेले गए दो मैच में विराट कोहली अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे हैं और उन्होंने पहले वनडे में 24 रन और दूसरे में 14 रन बनाए हैं। इस 3 मैच की वनडे सीरीज में श्रीलंका 1-0 से आगे है। इन दोनों टीमों के बीच खेले आ गया पहला वनडे मैच टाई पर समाप्त हुआ था जबकि दूसरा श्रीलंका ने 32 रनों से अपने नाम किया था।
अब इन दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम वनडे 7 अगस्त को खेला जाएगा। भले ही विराट कोहली अभी तक इस सीरीज में अपनी छाप ना छोड़ पाए हो लेकिन तीसरे वनडे में वो भारत की ओर से बड़ा स्कोर जरूर बनाना चाहेंगे।