Skip to main content

ताजा खबर

बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच प्रीव्यू, दूसरा टेस्ट

बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच प्रीव्यू दूसरा टेस्ट

Bangladesh Cricket Team (Photo Source: Getty Images)

बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 29 अक्टूबर से चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में होने जा रही है। इन दोनों टीमों के बीच पहला मैच मीरपुर में खेला गया था जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी थी। पहले टेस्ट में मेजबान के खिलाड़ी जबरदस्त प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे थे।

पहले टेस्ट की बात की जाए तो बांग्लादेश अपनी पहली पारी में 106 रन पर ऑलआउट हो गया था जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 308 रन बनाए। बांग्लादेश ने दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी की और 307 रन बनाए। हालांकि दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच को 7 विकेट रहते अपने नाम किया। दो मैच की टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका 1-0 से आगे है। अब मेजबान दूसरे टेस्ट में धमाकेदार वापसी करने को देखेगा।

अगर बांग्लादेश को दूसरा टेस्ट जीतना है तो उन्हें तीनों ही डिपार्टमेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका के ऊपर दबाव बनाना होगा। टीम के कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस समय फॉर्म में है और उन्हें दूसरे टेस्ट में भी शानदार प्रदर्शन करना होगा। दक्षिण अफ्रीका की बात की जाए तो पहले टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद उनका आत्मविश्वास इस समय काफी ज्यादा होगा।

पिच रिपोर्ट:

चट्टोग्राम में गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। यहां स्पिनर्स काफी घातक साबित हो सकते हैं और बल्लेबाजों को धैर्य के साथ बल्लेबाजी करनी होगी।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

अभी तक इन दोनों टीमों के बीच 15 टेस्ट मैच के लिए जा चुके हैं जिसमें से दक्षिण अफ्रीका ने 13 में जीत दर्ज की है जबकि दो ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।

बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग XI:

बांग्लादेश:

मेजबान अपनी प्लेइंग XI में कोई भी बदलाव नहीं करेगा। हालांकि दूसरे टेस्ट में कप्तान नजमुल हसन शांतो और मुशफिकुर रहीम के ऊपर बड़ा स्कोर बनाने का काफी दबाव होगा।

संभावित प्लेइंग XI

शादमान इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, लिटन दास (विकेटकीपर), जाकेर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद और नाहिद राणा।

दक्षिण अफ्रीका:

दक्षिण अफ्रीका टीम को भी अपनी प्लेइंग XI में बदलाव करते हुए नहीं देखा जा सकता है। टीम के खिलाड़ियों को दूसरे टेस्ट में भी शानदार प्रदर्शन करने की बेहद जरूरत है।

संभावित प्लेइंग XI

टोनी डी ज़ोर्ज़ी, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंगम, रयान रिकेल्टन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, काइल वेरेने (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, डेन पीट

यहाँ देखे:- BAN vs SA 2nd Match Live Score 

আরো ताजा खबर

अश्विन ने केएल राहुल को कुछ ऐसा बोल दिया, जिसे सुन ये बल्लेबाज वहां से भाग गया

KL Rahul And Ashwin (Image Credit-Instagram)IPL 2025 में कई टीमें लगातार जीत अपने नाम कर रही हैं, जिसमें से एक नाम दिल्ली कैपिटल्स का भी है। वहीं अब इस टीम...

LSG कप्तान ऋषभ पंत पर लगा भारी जुर्माना, दिग्वेश सिंह को भी मिली सजा

Rishabh Pant & Digvesh Singh (Photo Source: X)आईपीएल 2025 के 16वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 12 रन से शानदार जीत दर्ज की। टीम ने...

PBKS vs RR Head to Head: पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का हेड टू हेड रिकॉर्ड

PBKS vs RR (Photo Source: Getty Images)आईपीएल 2025 का 18वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुल्लांपुर में खेला जाएगा। राजस्थान के लिए जारी सीजन अब तक मिला-जुला...

LSG फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द ही खेलते नजर आ सकते हैं मयंक यादव, कोच ने दी बड़ी अपडेट

Mayank Yadav & Justin Langer (Photo Source: X)लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पिछले मुकाबले में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 12 रन से शिकस्त दी। टीम ने तीनों...