Najmul Hossain Shanto. (Image Source: BCB)
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आज यानी 12 फरवरी को अपने तीनों ही प्रारूपों के कप्तान की घोषणा की है। नजमुल हसन शांतो को बांग्लादेश टीम के तीनों ही प्रारूपों का कप्तान नियुक्त किया गया है। यह फैसला बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बैठक के बाद लिया।
बोर्ड ने पूर्व कप्तान गाजी अशरफ हुसैन को मुख्य चयनकर्ता और पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हन्नान सरकार को चयनकर्ता नियुक्त किया। उन्होंने क्रमशः मिन्हाजुल आबेदीन और हबीबुल बशर की जगह ली। बता दें, शाकिब अल हसन और बाकी सीनियर खिलाड़ियों की अनुपलब्धता में नजमुल हसन शांतो ने 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे और टी20 सीरीज में बांग्लादेश टीम की कप्तानी की थी।
नजमुल हसन शांतो की कप्तानी में बांग्लादेश ने वनडे मैच में न्यूज़ीलैंड को पहली बार हराया। हालांकि वनडे सीरीज को बांग्लादेश को 2-1 से हारना पड़ा। हालांकि टी20 सीरीज को बांग्लादेश ने 1-1 पर ड्रॉ किया। अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नजमुल हसन शांतो ने 10 मुकाबले में टीम की कप्तानी की है जिसमें से तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है जबकि 7 में बांग्लादेश ने हार दर्ज की है।
नजमुल हसन शांतो को मिली बड़ी जिम्मेदारी
बता दें, न्यूजीलैंड दौरे के बाद बांग्लादेश के मुख्य कोच Chandika Hathursinghe ने नजमुल हसन शांतो की कप्तानी की जमकर प्रशंसा की थी। उन्होंने रिपोर्टर को बताया था कि, ‘इस युवा खिलाड़ी के अंदर बिल्कुल भी डर नहीं है। नजमुल हसन की कप्तानी भी काफी अच्छी है। टी20 क्रिकेट में नजमुल किसी भी टीम के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने से बिल्कुल भी नहीं डरते हैं। यही बात उनकी बल्लेबाजी की काफी अच्छी है।
यही नहीं नजमुल हसन शांतो खिलाड़ियों को भी एकदम सही संदेश देते हैं और उनको बताते हैं कि उन्हें खिलाड़ियों से क्या उम्मीदें हैं। मैं यही चाहता हूं कि आने वाले समय में उन्हें बांग्लादेश टीम का कप्तान जरूर बनाया जाए क्योंकि उनकी कप्तानी काफी अच्छी रही है।’