Najmul Hossain Shanto. (Photo Source: Twitter)
बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) को जल्द ही नया कप्तान मिल सकता है। इन दिनों यह टीम अपने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। वहीं अगले महीने शुरू होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए बांग्लादेश ने कुछ खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है।
इस बीच बांग्लादेश के अगले कप्तान को लेकर चर्चाएं काफी तेज हैं। दरअसल न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ तीसरे वनडे में इस टीम को अपना 16वां वनडे कप्तान मिलेगा। बता दें बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने रविवार (24 September) को नजमुल हुसैन शांतो (Najmul Hossain Shanto) को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी यानि तीसरे वनडे के लिए इस टीम का कप्तान नियुक्त किया है।
गौरतलब है कि, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का फाइनल वनडे मुकाबला मंगलवार (26 September) को मीरपुर में खेला जाएगा। बता दें इस सीरीज में बांग्लादेश की टीम 0-1 से पीछे है। बांग्लादेश को दूसरे वनडे में 86 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
इस सीरीज का पहला वनडे बारिश के कारण रद्द हो गया था
वहीं दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का पहला वनडे बारिश के कारण रद्द हो गया था। दरअसल तमीम इकबाल, लिटन दास और मुस्तफिजुर रहमान जैसे खिलाड़ियों को विश्व कप के लिए आराम दिया गया था। दूसरी ओर मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद और शोरफुल इस्लाम जैसे खिलाड़ी टीम में लौट आए हैं।
दरअसल तमीम ने दूसरे वनडे के बाद कहा था कि, पीठ की चोट से उबरने के बाद भी वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं। वहीं लिटन, जो पिछले महीने वायरल बुखार से पीड़ित थे, अभी भी फिट नहीं हैं। शांतो को एशिया कप के दौरान चोट लग गई थी जिसके कारण उन्हें सुपर फोर स्टेज में खेलने की अनुमति नहीं मिली। लेकिन वह विश्व कप से पहले टीम में लौट आएंगे।
फाइनल मुकाबले के लिए बांग्लादेश की स्क्वॉड इस प्रकार है:
नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), अनामुल हक बिजोय, तानजिद हसन तमीम, मुशफिकुर रहीम, जाकिर हसन, तौहीद ह्दोय, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, मेहदी हसन, नासुम अहमद, तास्किन अहमद, शरीफुल इस्लाम, हसन महमूद और रिशाद हुसैन।
यहां पढ़ें: IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में 99 रनों से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त