Kusal Perera (Pic Source-Twitter)
इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 38वां मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। बांग्लादेश की बात की जाए तो टीम इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है।
वहीं श्रीलंका ने भी अभी तक आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है। बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे हैं इस मैच में श्रीलंका को शुरुआत नहीं तगड़ा झटका लग गया। इस मैच में वापसी पर रहे कुसल परेरा एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 5 गेंदों में 1 चौके की मदद से 4 रन बनाकर आउट हो गए। कुसल परेरा का विकेट शोरीफुल इस्लाम ने अपने नाम किया।
शोरीफुल इस्लाम ने काफी अच्छी गेंद फेंकी जिसको कुसल परेरा सही तरीके से खेल नहीं पाए और गेंद उनके बल्ले से लगकर सीधा विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम के पास गई जहां उन्होंने काफी अच्छा कैच पकड़ा। एक बार फिर इस टूर्नामेंट में श्रीलंका की शुरुआत काफी खराब हुई है।
बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया
बता दें, श्रीलंका ने अभी तक इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में 7 मैच खेले हैं जिसमें से दो में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि 5 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। टीम का नेट रन रेट भी काफी खराब है और उनका भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचना बहुत ही मुश्किल लग रहा है।
बांग्लादेश आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में 9वें पायदान पर है। उन्होंने 7 मैच में सिर्फ एक में ही जीत दर्ज की है जबकि 6 में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। श्रीलंका की बात की जाए तो वो अंक तालिका में सातवें पायदान पर है। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेगी।