BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट से बाहर हुए तमिम इकबाल, तो इन खिलाड़ियों को मिली तीनों फाॅर्मेट की डील

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट से बाहर हुए तमिम इकबाल, तो इन खिलाड़ियों को मिली तीनों फाॅर्मेट की डील

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट से बाहर हुए तमिम इकबाल, तो इन खिलाड़ियों को मिली तीनों फाॅर्मेट की डील

Tamim Iqbal (Image Credit- Twitter)

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने हाल में ही अपने खिलाड़ियों के सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी की है। बता दें कि इस लिस्ट में बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज तमिम इकबाल (Tamim Iqbal) का नाम शामिल नहीं है।

इसके बाद नेशनल टीम में उनके भविष्य को लेकर लगातार अटकलों का दौर शुरू हो चुका है। तो वहीं उभरते हुए खिलाड़ी जैसे नए कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो और शौरीफुल इस्लाम तीनों फाॅर्मेट की डील हासिल करने में सफल रहे हैं।

गौरतलब है कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले तमिम ने बांग्लादेश टीम की कप्तानी छोड़ दी थी और उन्होंने इस मल्टीनेशन टूर्नामेंट में खेलने की इच्छा जताई थी। हालांकि, इकबाल को वर्ल्ड कप के लिए नेशनल टीम में शामिल नहीं किया गया। जबकि उन्होंने प्रधानमंत्री शेख हसीना के आग्रह पर पिछले साल अपना रिटायरमेंट का फैसला वापिस लिया था।

बीसीबी काॅन्ट्रैक्ट में इन खिलाड़ियों को मिली जगह

तो वहीं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के नए सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट के बारे में आपको जानकारी दें तो इस काॅन्ट्रैक्ट में कुल 21 खिलाड़ी शामिल हैं। नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन, और शौरीफुल इस्लाम जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट मिला है, जबकि तस्कीन अहमद जिनके पास तीनों फाॅर्मेट का काॅन्ट्रैक्ट हासिल था, अब वो सिर्फ वनडे और टी20 में ही खेलते हुए नजर आएंगे।

सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट में तमिम इकबाल के अलावा एबादत हुसैन, आतिफ हुसैन और मौसादेक हुसैन जैसे शानदार खिलाड़ियों के नाम शामिल नहीं है, जिसके बाद इन खिलाड़ियों का भविष्य अधर में लटक गया है। साथ ही बता दें कि BCB ने 2024 के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों के सैलरी काॅन्ट्रैक्ट को भी स्वीकार कर लिया, जिसमें 85 खिलाड़ियों को काॅन्ट्रैक्ट दिया गया।

बांग्लादेश के सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट 2024 के लिए

सभी प्रारूप – लिटन दास, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हुसैन शान्तो और शौरीफुल इस्लाम

टेस्ट और वनडे – मुशफिकुर रहीम

वनडे और टी20 – तस्कीन अहमद, तौहीद हृदौय, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद

सिर्फ टेस्ट – मोमीनुल हक, तैजुल इस्लाम, जाकिर हसन, महमूदुल हसन जाॅय, खलीद अहमद, नईम हसन

सिर्फ वनडे – महमूदुल्लाह, तंजिम हसन

सिर्फ टी20 – नसुम अहमद, मेहदी हसन, नरूल हसन

Exit mobile version