Skip to main content

ताजा खबर

बांग्लादेश को 5 विकेट से हराने के बाद अब भारत और पाकिस्तान टीम की धज्जियां उड़ाने वाला है छोटा देश, वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा खतरा

बांग्लादेश को 5 विकेट से हराने के बाद अब भारत और पाकिस्तान टीम की धज्जियां उड़ाने वाला है छोटा देश, वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा खतरा
USA vs BAN (Pic Source X)

USA beat Bangladesh by 5 wickets: आगामी विश्व कप से पहले टी20 क्रिकेट में यूएसए (USA Cricket Team) ने बांग्लादेश टीम को हराकर बड़ी छाप छोड़ी है। टी20 रैंकिंग में 19वें नंबर पर मौजूद यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका यानी यूएसए क्रिकेट टीम ने टेक्सास में दुनिया में नौवें नंबर पर मौजूद बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर सभी को चौंका दिया है।

यूएसए ने बांग्लादेश को इस मैच में 5 विकेट से हराया है। मैच में अधिकतर समय तक अमेरिका का दबदबा रहा और उसने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। साल 2021 में आयरलैंड के खिलाफ जीत के बाद यह अमेरिका की दूसरी टी20 जीत है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार अमेरिका और बांग्लादेश एक-दूसरे के आमने-सामने थे और पहले ही मैच में अमेरिका ने बांग्लादेश को हराकर इतिहास रच दिया। बता दें कि, इस साल के टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिकी टीम ने भी हिस्सा लिया है।

USA vs BAN मैच स्कोरकार्ड 

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारतीय मूल के अमेरिकी कप्तान मोनक पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। एक समय ऐसा था जब बांग्लादेश का स्कोर 11.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 68 रन था। यहां से तौहीद हृदय और महमूदुल्लाह ने टीम की पारी को संभाला और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

तौहीद ने 47 गेंदों पर 58 रन बनाए और महमुदुल्लाह ने 22 गेंदों में 31 रन बनाए। अमेरिका की ओर से स्टीवन टेलर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। सौरभ नेत्रवलकर, अली खान और जसदीप सिंह एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे। भारत के पूर्व अंडर-19 क्रिकेटर हरमीत सिंह ने 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएसए के लिए विजयी रन बनाए। लगातार तीन छक्के लगाकर उन्होंने मैच का रुख अमेरिका की तरफ मोड़ दिया। 13 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाकर वह खेल खत्म होने तक मैदान पर डटे रहे। उन्होंने कोरी एंडरसन के साथ छठे विकेट की साझेदारी में 4.4 ओवर में 62 रन जोड़े। कोरी एंडरसन भी उनके साथ 34 रन बनाकर नाबाद रहे।

बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने 2 विकेट लिए। शरीफुल इस्लाम और रिशाद हुसैन को भी 1-1 विकेट मिला। अमेरिका की ओर से स्टीवन टेलर ने 28 और एंड्रयू गूज ने 23 रन का योगदान दिया। अमेरिका के लिए आगामी विश्व कप में बांग्लादेश पर जीत अहम होगी।

T20 वर्ल्ड कप में किस ग्रुप में मौजूद है USA?

वर्ल्ड कप के ग्रुप ए में सह-मेजबान संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के साथ कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान शामिल हैं। साथ ही कनाडा और आयरलैंड भी इस ग्रुप में मौजूद है। ऐसे में भारत और पाकिस्तान से इन टीमों से बचकर रहना होगा।

আরো ताजा खबर

भारत का दौरा इन दिनों सबसे कठिन, घरेलू मैदान पर उसको हराना बहुत मुश्किल: शाकिब अल हसन

Shakib Al Hasan (Photo Source: Getty Images)IND vs BAN: बांग्लादेश क्रिकेट टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच इस समय दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली...

LLC 2024: साउदर्न सुपर स्टार्स ने टूर्नामेंट में लगाई जीत की हैट्रिक, गुजरात ग्रेट्स को 8 विकेट से रौंदा

Southern Super Stars vs Gujarat Greats (Image Credit- Twitter X)Legends League Cricket 2024: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के जारी तीसरे सीजन का छठा मैच आज 26 सितंबर, गुरुवार को साउदर्न...

BGT 2024 में टीम इंडिया को चेतेश्वर पुजारा की कमी काफी खलेगी: हनुमा विहारी

Hanuma Vihari and Cheteshwar Pujara. (Photo by Cameron Spencer/Getty Images)टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से हो रही है।...

Cricket Highlights of 26 September 2024: आज के दिन की टॉप न्यूज और सोशल ट्रेंड

Cricket Highlights (Photo Source: X)26 सितंबर 2024 की क्रिकेट हाइलाइट्स: Today’s Top News: आज के टॉप क्रिकेट न्यूज Kamindu Mendis ने रचा इतिहास, पहले 8 टेस्ट मैचों में 50+ स्कोर...