Sri Lankan Cricket Team. (Photo Source: X(Twitter)
श्रीलंका क्रिकेट (SLC) टीम इस समय ऑल फाॅर्मेट सीरीज के लिए बांग्लादेश दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच हाल में ही तीन मैचों की टी20 सीरीज खत्म हुई, तो अब दोनों टीमों के बीच 13 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत हो रही है।
दूसरी ओर, इस सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। बता दें कि टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेडिंस के हाथों में सौंपी गई है।
तो वहीं इस बार मैनेजमेंट ने तेज गेंदबाजी को मजूबती देने के लिए करीब 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाला लाहिरू कुमारा को टीम जगह दी है। हालांकि, टी20 सीरीज के लिए टीम का हिस्सा रहे अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को वनडे टीम में जगह नहीं दी गई है।
तो वहीं मैथ्यूज के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में कामिंडू मेंडिस को शामिल किया गया है। इसके अलावा तेज गेंदबाज दुशमंता चमीरा को इंजरी की वजह से वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। सथा ही बल्लेबाज शेवन डेनियम को कम मौके मिलने के बाद उनका भी चयन वनडे सीरीज के लिए नहीं हुआ है।
इसके अलावा हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं रहे पथुम निसंका अब अपनी चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं, और उनका बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में चयन कर लिया गया है। तो वहीं श्रीलंका क्रिकेट टीम की टेस्ट क्रिकेट में कमाल संभालने वाले धनजंय डिसिल्वा को भी टीम में जगह नहीं मिली है।
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम:
कुसल मेंडिस (कप्तान/विकेटकीपर), पथुम निसंका, अविष्का फर्नाडो, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, जेनिथ लियानगे, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालेज, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा, महीश तीक्षना, दिलशान मदुशंका, कामिंडू मेंडिस, अकिला धनंजय, सहान अराचिगे, चमिका करुणारत्ने।