Suresh Raina & Virat Kohli (Photo Source: X)
टेस्ट क्रिकेट से नौ महीने के ब्रेक के बाद, विराट कोहली पहली बार बांग्लादेश सीरीज में खेलते हुए दिखेंगे। आने वाले कुछ महीनों में टीम इंडिया को 10 टेस्ट मैच खेलने हैं और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए ये सभी मुकाबले अहम होने वाले हैं। अगर भारत को इस WTC चक्र का फाइनल खेलना है तो इन 10 टेस्ट मैचों में विराट का फॉर्म टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है।
विराट कोहली बांग्लादेश सीरीज में करेंगे रनों की बारिश- सुरेश रैना
सीरीज के शुरू होने से पहले पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने बड़ी भविष्यवाणी की है। रैना का मानना है कि आगामी सीरीज में विराट कोहली का बल्ला खूब चलेगा। टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से रैना ने कहा, ”रोहित शर्मा एक बेहतरीन कप्तान हैं। उन्होंने यह साबित भी किया है। उनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने टी20 सीरीज अपने नाम किया है। हालांकि, सबका ध्यान विराट कोहली की टेस्ट क्रिकेट में वापसी पर रहेगी। कोहली को टेस्ट क्रिकेट बहुत रास आता है, वह इस फॉर्मेट का सम्मान भी करते हैं।”
रैना का कहना है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पूर्व टीम इंडिया को कुल 10 मुकाबले खेलने हैं. यहां विराट कोहली का बल्ला खूब चलेगा और वह देश के लिए निर्णायक साबित होंगे। आने वाले सीरीज में भारतीय टीम को बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों का सामना करना है। विपक्षी टीम की अच्छे गेंदबाजी आक्रमण के सामने कोहली के प्रदर्शन में और निखार आएगा।
सुरेश रैना ने कहा कि, विराट कोहली दबाव में निखरकर सामने आते हैं। टूर्नामेंट के दौरान वह एक्शन के केंद्र रहेंगे। विपक्षी टीम के पास जरुर एक मजबूत तेज गेंदबाजी लाइनअप है, लेकिन आपको याद होना चाहिए कोहली ने हारिस रउफ जैसे गेंदबाजों के सामने अपनी पूरी क्षमता का प्रदर्शन किया है। चुनौतियां उन्हें पसंद हैं और मुझे पूरी उम्मीद है वो आगामी सीरीज में निखरकर लोगों के सामने आएंगे।
भारत की नजरें होगी एक और WTC फाइनल पर
भारत वर्तमान में 68.52% जीत प्रतिशत के साथ WTC पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है। हलांकि, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार पिछले दो WTC फाइनल में उन्हें हार मिली है। बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज में सीरीज में जीत दर्ज करके भारत फिर से फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगा।