BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हुआ न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान, 2 साल बाद हुई इस खिलाड़ी की वापसी

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हुआ न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान, 2 साल बाद हुई इस खिलाड़ी की वापसी

#image_title

New Zealand Cricket Team (Image Credit- Twitter)

इस वक्त फैंस के बीच वनडे वर्ल्ड कप का रोमांच चरम पर है। क्रिकेट प्रेमियों को हर एक दिन से एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इस टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। वनडे वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश के खिलाफ 28 नवंबर से टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसके लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट ने टीम की घोषणा कर दी है।

2 साल बाद न्यूजीलैंड की टीम में हुई स्टार प्लेयर की वापसी

इस टेस्ट सीरीज के लिए कीवी टीम में कुछ बड़े बदलाव हुए हैं। टीम के स्टार स्पिन ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर की दो साल के बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। उनके अलावा अजाज पटेल, ईश सोढ़ी, रचिन रवींद्र और ग्लेन फिलिप्स के साथ स्पिन आक्रमण की जिम्मेदारी संभालेंगे। सेंटनर इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।

उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 8 मैचों में 14 विकेट अपने नाम किए हैं। बांग्लादेश की पिचें स्पिनर्स के लिए काफी मददगार होती हैं। इसी वजह से सेंटनर को वापस मौका मिला है। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए अपना आखिरी टेस्ट 2 साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

टीम का ऐलान करने के बाद न्यूजीलैंड के सेलेक्टर सैम वेल्स ने कहा कि हमने एक ऐसी टीम चुनी है जो हमें लगता है कि बांग्लादेश में प्रतिस्पर्धा कर सकती है और सफल हो सकती है। एजाज, ईश, सेंटनर, ग्लेन और रचिन के साथ हमारे पास बेहतरीन स्पिनर खिलाड़ी हैं जो सीरीज के दौरान अच्छी विविधता के साथ गेंदबाजी करेंगे। सेंटनर के पास अनुभव है और वह एक ऑलराउंडर के रूप में बल्लेबाजी लाइन-अप में गहराई जोड़ते हैं। माइकल ब्रेसवेल चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे क्योंकि वह चोट से उबर रहे हैं।

बांग्लादेश दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम: 

टिम साउदी (कप्तान), केन विलियमसन, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, विल यंग।

यह भी पढ़ें: एंजेलो मैथ्यूज ने टाइम आउट विवाद में चौथे अंपायर को बताया गलत! पढ़िए पूरी खबर

Exit mobile version