Virat Kohli (Pic Source-X)
टीम इंडिया को अब बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से चेन्नई में हो रही है। आगामी टेस्ट सीरीज में दोनों ही टीमों को जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए देखा जाएगा। इस टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को नेट्स में जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए देखा गया।
बता दें, श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में विराट कोहली अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे थे। बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में अनुभवी बल्लेबाज अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे। विराट कोहली के अलावा यशस्वी जायसवाल को भी जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ नेट्स में अभ्यास करते हुए देखा गया। यशस्वी जायसवाल के ऊपर भी तमाम फैंस की निगाहें जरूर होगी।
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को स्पिनर्स के खिलाफ जमकर अभ्यास करते हुए देखा गया है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि चेन्नई में स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है और बांग्लादेश के पास काफी भारी स्पिन गेंदबाजी अटैक है।
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भी चेन्नई में जमकर अभ्यास किया है। रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत और मोहम्मद सिराज ने भी इसमें भाग लिया। भारत को उनके घर में हराना इतना आसान नहीं होगा और यह बात बांग्लादेश को भी काफी अच्छी तरह से पता होगी।
बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ जीती है टेस्ट सीरीज
बता दें कि, बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। इस टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। अब बांग्लादेश टीम का अगला लक्ष्य यही होगा कि वो टीम इंडिया को उनके ही घर में मात दे।
जहां एक तरफ इन दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट चेन्नई में खेला जाएगा वहीं दूसरी और दूसरा टेस्ट कानपुर में होगा। इसके बाद इन दोनों टीमों के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के बाद विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है।