BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय महिला टीम की कप्तानी करेंगी हरमनप्रीत कौर, यह है पूरा स्क्वॉड

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय महिला टीम की कप्तानी करेंगी हरमनप्रीत कौर यह है पूरा स्क्वॉड

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय महिला टीम की कप्तानी करेंगी हरमनप्रीत कौर यह है पूरा स्क्वॉड

Indian Women Cricket Team (Photo Source: Getty Images)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आज यानी 15 अप्रैल को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली पांच मैच की टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी है। इस टी20 सीरीज की शुरुआत 28 अप्रैल से होगी। तमाम लोग पिछले काफी समय से इस शानदार टी20 सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

भारतीय महिला टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है जबकि अनुभवी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। इस 16 सदस्यीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। महिला प्रीमियर लीग 2024 में कई युवा खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और तमाम लोगों का दिल जीता था।

इनमें से कुछ महिला खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में भी खेलते हुए देखा जाएगा। सजना सजीवन जिन्होंने महिला प्रीमियर लीग 2024 में मुंबई इंडियंस की ओर से काफी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, उन्हें भी भारतीय टीम में शामिल किया गया है। यही नहीं आशा शोभना और श्रेयांका पाटिल भी बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलती हुई नजर आएंगी।

यह रही बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली पांच मैच की टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, डायलान हेमलता, सजना सजीवन, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, सायका इशाक, आशा सोभना, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु

इन दोनों टीमों के बीच सभी पांच टी20 मैच सिलहट में खेले जाएंगे। पहला टी20 28 अप्रैल को होगा जबकि दूसरा मुकाबला 30 अप्रैल को खेला जाएगा। तीसरा टी20 2 में को होगा और चौथा मैच 6 में को खेला जाएगा। पांचवा और अंतिम टी20 9 मई को होगा। दोनों टीमें इस टी20 सीरीज को अपने नाम करना चाहेंगी। भारतीय महिला टीम को यह बात काफी अच्छी तरह से पता होगी कि बांग्लादेश को उन्हीं के घर में हराना इतना आसान नहीं है और वो उसी के तहत अपनी योजना तैयार करेंगे।

Exit mobile version