Danish Kaneria & Narendra Modi (Photo Source: Getty Images)
बांग्लादेश में इस वक्त के हालत काफी ज्यादा खराब है। छात्रों का आंदोलन आरक्षण के नाम पर शुरू हुआ था, लेकिन अब इसने एक हिंसा का रूप ले लिया है। इस विरोध प्रदर्शन में अब तक 300 लोगों की जान जा चुकी है। आंदोलनकारियों के डर से देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना इस्तीफा देकर देश छोड़ चुकी हैं और फिलहाल भारत में हैं।
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश के हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमला किया गया है। अब इसको लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हिंदू अल्पसंख्यकों की रक्षा करने का अनुरोध किया है।
दानिश कनेरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किया आग्रह
दानिश कनेरिया ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा,
भारत सावधान रहें, आपके देश के अंदर कुछ लोग बांग्लादेश जैसी स्थिति की उम्मीद कर रहे हैं। खुद के एंजेडे के लिए अशांति भड़काने की कोशिश करने वालों से सावधान रहें। मैं भारत के प्रधानमंत्री से बांग्लादेशी हिंदुओं की रक्षा के लिए तुरंत हस्तक्षेप करने का आग्रह करता हूं। हमें अपने भाईयों और बहनों को चरमपंथियों के हाथों में नहीं छोड़ना चाहिए। #SaveBangladeshiHindus
India, be cautious: Some inside your nation are hoping for a Bangladesh-like scenario. Guard against those trying to incite unrest for their own agendas. pic.twitter.com/P6gLnvxC12
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) August 5, 2024
बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों को जलाया गया
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन के पीछे चीन और पाकिस्तान की ISI और एंटी-इंडिया टेरर ग्रुप शामिल है। वहीं उग्रवादी ग्रुपों द्वारा हिंदू मंदिरों और अल्पसंख्यकों पर हमला करने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि बांग्लादेश में 27 जिलों में हिंदुओ के कई घरों और बिजनेस प्रतिष्ठानों को भी लूट लिया गया है। इसके अलावा काली मंदिर को नष्ट कर जला दिया गया है।
ISKCON के स्पोकपर्सन युद्धिष्ठिर गोविंदा ने ट्वीट करते हुए बताया, “मेहरपुर में हमारा एक इस्कॉन केंद्र (किराए पर) जला दिया गया, जिसमें भगवान जगन्नाथ, बलदेव और सुभद्रा देवी की मूर्तियां भी शामिल थीं। केंद्र में रहने वाले तीन श्रद्धालु किसी तरह बचकर भागने में सफल रहे।”