Ajinkya Rahane (Photo Source: X/Twitter)
अनुभवी भारतीय क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट में मुंबई की कमान संभालने वाले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) बहुत ही जल्द क्रिकेट एकेडमी शुरू करने वाले हैं। बता दें कि इसको लेकर रहाणे ने हाल में ही जानकारी दी है, और संबंधित लोगों को धन्यवाद भी किया है।
क्रिकेट एकेडमी खोलने की जानकारी रहाणे ने आज 23 सितंबर, सोमवार को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से दी है। इस पोस्ट में रहाणे ने लिखा- मुंबई में एक वर्ल्ड क्लास क्रिकेट अकादमी और खेल सुविधा के मेरे दृष्टिकोण का समर्थन करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे जी, उप मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडनविस जी, श्री अजीत पवार और बीसीसीआई कोषाध्यक्ष आशीष शेलार को धन्यवाद।
यह अकादमी युवा खिलाड़ियों को सर्वोच्च सुविधाओं और मार्गदर्शन के साथ सशक्त बनाएगी, और उस शहर में अगली पीढ़ी के चैंपियनों को बढ़ावा देगी, जहां से मेरी क्रिकेट यात्रा शुरू हुई थी। महाराष्ट्र के उज्जवल भविष्य को प्रेरित करने वाले आपके प्रोत्साहन और नेतृत्व के लिए आभारी हूं।
देखें अजिंक्य रहाणे की यह सोशल मीडिया पोस्ट
Thank you Hon’ble Chief Minister Shri @mieknathshinde ji, Deputy CMs Shri @Dev_Fadnavis ji & Shri @AjitPawarSpeaks ji, and Shri @ShelarAshish ji, Treasurer BCCI, for supporting my vision of a world-class cricket academy & sports facility in Mumbai.
This academy will empower…
— Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane88) September 23, 2024
ईरानी कप में मुंबई टीम की कमान संभालेंगे रहाणे
गौरतलब है कि आगामी ईरानी कप में अजिंक्य रहाणे मुंबई की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। बता दें कि इस बार ईरानी कप 2024-25 का आयोजन मुंबई की बजाय लखनऊ में होने जा रहा है। शहर के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में यह टूर्नामेंट 1 से 5 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। देखने लायक बात होगी कि इस टूर्नामेंट में रहाणे की अगुवाई में मुंबई रेस्ट ऑफ इंडिया (ROI) के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करने वाली है?
दूसरी ओर, आपको 36 वर्षीय रहाणे के बारे में बताएं तो वे इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। रहाणे आखिरी बार टीम इंडिया के लिए जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ क्वींस पार्क ओवल में हुए टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आए थे।