(Image Credit- Instagram)
इस वक्त RCB टीम के हाल खराब हैं, IPL 2024 में। जहां ये टीम लगातार हार की कहानी लिख रही है, वहीं टीम के बल्लेबाज विराट कोहली लगातार शानदार प्रदर्शन कर फैन्स का दिल जीत रहे हैं। इस बीच कोहली का एक बार फिर से क्रेज देखने को मिला है, जहां एक फैन अपनी कलाकारी से सभी का दिल जीत लिया है।
रनों के मामले में आगे हैं विराट कोहली
भले ही IPL 2024 में RCB टीम फ्लॉप हो रही है, लेकिन टीम के बल्लेबाज विराट कोहली रन बनाने में पीछे नहीं हैं। जहां इस वक्त IPL 2024 में कोहली के नाम सबसे ज्यादा रन है, बल्लेबाज ने अब तक खेले गए 4 मैचों में 203 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 2 कमाल के अर्धशतक लगाते हुए ऑरेंज कैप फिर से अपने नाम कर ली है।
विराट कोहली के लिए क्या-क्या नहीं करते ये फैन्स
*विराट कोहली से जुड़ा एक वीडियो हो रहा है काफी ज्यादा वायरल।
*वायरल वीडियो में फैन ने बनाई है कोहली की एक तस्वीर।
*SunLight की मदद से विराट से जुड़ी आर्ट तैयारी की है इस फैन ने।
*अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है ये वीडियो।
एक नजर विराट कोहली को लेकर की गई कलाकारी पर
A post shared by Royal Challengers Bengaluru (@royalchallengers.bengaluru)
हार के बाद उदास नजर आए RCB टीम के खिलाड़ी
RCB टीम ने IPL 2024 का आगाज हार के साथ किया था, जहां इस टीम को CSK ने हराया था। उसके बाद इस टीम ने पंजाब को हराते हुए वापसी की, लेकिन फिर ये टीम KKR और LSG के खिलाफ हार गई। दूसरी ओर LSG के खिलाफ जब RCB टीम मैच हार तब खिलाड़ी काफी ज्यादा हताश और निराश हो गए थे। जिसका वीडियो टीम के सोशल मीडिया पर शेयर किया था, इस दौरान विराट और फाफ के चेहरे पर वो उदासी साफ दिख रही थी। इस समय अंक तालिक पर ये टीम 3 हार के साथ 9वें स्थान पर है और सबसे नीचे फिलहाल MI टीम है जो लगातार 3 मैच हार चुकी है और जीत का खाता नहीं खोल पाई है।
RCB के इस वीडियो को भी देखते हैं
A post shared by CricTracker (@crictracker)