Rinku Singh (Image Credit- Instagram)
हाल में टीम इंडिया ने आयरलैंड का दौरा किया था और वहां टी-20 सीरीज खेली थी, वहीं इस दौरे पर बल्लेबाज रिंकू सिंह ने टीम इंडिया से अपना डेब्यू किया था। IPL 2023 की सनसनी रिंकू ने भारतीय टीम में भी जारी रखी और धमाकेदार खेल दिखाया, वहीं अब घर लौटने के बाद रिंकू ने कुछ ऐसा कर दिया है जो आपका दिल जीत लेगा।
दूसरे ही मैच में दिखा दिया जलवा
टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी, जिसे टीम इंडिया ने 2-0 से जीता था और तीसरा मैच बारिश के कारण नहीं खेला गया था। वहीं दूसरे मैच में रिंकू ने काफी तेजी से रन बटोरे थे और एक ओवर में ही रनों की बारिश कर दी थी, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था।
रिंकू सिंह के लिए माता-पिता ही सब कुछ हैं
*रिंकू सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी एक तस्वीर।
*इस तस्वीर में नजर आ रहे हैं रिंकू अपने माता और पिता के साथ।
*बल्लेबाज ने माता-पिता को पहना रखी है टीम इंडिया की जर्सी।
*साथ ही रिंकू ने लिख रखा है काफी ज्यादा ही इमोशनल कैप्शन।
एक नजर रिंकू सिंह की खास तस्वीर पर भी
A post shared by Rinku 🧿🇮🇳 (@rinkukumar12)
स्टालिश तस्वीरें पोस्ट कर रहा है ये खिलाड़ी अब
IPL 2023 के बाद से रिंकू के सोशल मीडिया पर काफी बदलाव आया है, जहां वो अब एक से बढ़कर एक स्टाइलिश तस्वीरें पोस्ट करते हैं और वो जमकर वायरल भी होती है। ऐसी ही कुछ तस्वीरें उन्होंने हाल ही में पोस्ट की थी, रिंकू की वो सभी तस्वीरें आयरलैंड की थी। दूसरी ओर रिंकू अब टीम इंडिया के साथ 19वें एशियन गेम्स में नजर आएंगे, जो इस बार चीन में खेला जाएगा। जिसे लेकर टीम इंडिया का ऐलान काफी पहले ही हो गया था, वहीं इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे और टीम युवा खिलाड़ियों से लबरेज है।
आयरलैंड दौरे की कुछ तस्वीरें की थी शेयर
A post shared by Rinku 🧿🇮🇳 (@rinkukumar12)