Prithvi Shaw (Image Credit- Twitter)
जितना तेजी से पृथ्वी शॉ का करियर आगे बढ़ा था, अब उतनी ही तेजी से उनके करियर पर ब्रेक लगा है। टीम इंडिया से अपने डेब्यू मैच में ही कमाल करने वाला ये बल्लेबाज, काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट का हिस्सा नहीं है। लेकिन उसके बाद भी इस बल्लेबाज को वापसी की उम्मीद है और सोशल मीडिया पर वो बड़ी-बड़ी बाते कर रहे हैं।
दूसरा मास्टर-ब्लास्टर कहा गया था पृथ्वी शॉ को
जी हां, पृथ्वी शॉ को दूसरा सचिन तेंदुलकर कहा गया था, जहां इस बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उसी डेब्यू मैच में शॉ ने शानदार शतक जड़ दिया था और उस मुकाबले में वो मैन ऑफ द मैच भी रहे थे। लेकिन चोट और लगातार गिरती फिटनेस के कारण इस खिलाड़ी की टीम इंडिया से छुट्टी हो गई और अब वो वापसी के लिए तरस गए हैं।
पृथ्वी शॉ इंस्टाग्रााम पर ज्ञान देने का कर रहे हैं काम
*आए दिन कोई ना कोई नई इंस्टा स्टोरी शेयर करते रहते हैं शॉ।
*इस बीच एक गंभीर संदेश अपनी इंस्टा स्टोरी पर लगाया था पृथ्वी शॉ ने।
*लिखा था- तारीफ और आलोचना दोनों लेनी चाहिए, फूल धूप और बारिश से बढ़ता है।
*एक तरह से शॉ ने Troll करने वालों को दिया था ये कड़ा संदेश।
ये इंस्टा स्टोरी लगाई है पृथ्वी शॉ ने हाल ही में
3 महीने बाद बल्लेबाज ने शुरू किया अभ्यास
A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)
कैसा रहा है अब तक का इंटरनेशनल करियर?
पृथ्वी शॉ की कप्तानी में इंडिया-19 टीम वर्ल्ड कप भी जीत चुकी है, लेकिन सीनियर टीम इंडिया में उनका करियर वैसा नहीं रहा है। इस बल्लेबाज ने भारतीय टीम से कुल 5 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 339 रन हैं और उन्होंने 1 शतक के साथ-साथ 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं शॉ ने टीम इंडिया से 6 वनडे मैच खेले हैं और उसमें उनके नाम एक भी शतक-अर्धशतक नहीं है, दूसरी ओर इस बल्लेबाज के खाते में 1 ही टी20 इंटरनेशनल मैच आया है अभी तक। फिलहाल वो चोट से रिकवर होकर वापसी करने में लगे हुए हैं।