Jofra Archer (Image Credit- Instagram)
चोट के कारण कई तेज गेंदबाजों के करियर पर ब्रेक लगा है, जहां इस लिस्ट में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का नाम भी शामिल है। जो चोट के चलते अब तक परेशान हैं और इंग्लैंड टीम से अंदर-बाहर होते रहते हैं, लेकिन अब इस खिलाड़ी को लेकर राहत भरी खबर आई है। जिसकी अपडेट खुद जोफ्रा ने सोशल मीडिया के जरिए सभी फैन्स को दी है।
IPL 2023 में भी जोफ्रा नहीं दिखा पाए थे अपना जलवा
वहीं इस साल यानी की IPL 2023 में जोफ्रा आर्चर मुंबई टीम से खेले थे, टीम को इस गेंदबाज से काफी उम्मीदें थी और उन्हें इसी कारण से भारी रकम में खरीदा गया था। लेकिन इस बार भी जोफ्रा आर्चर को चोट ने काफी परेशान किया था और वो बीच सीजन ही टीम से बाहर हो गए थे और तभी से वो वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
कुछ ही दिनों में होने वाली है जोफ्रा आर्चर की जोरदार वापसी
*जोफ्रा आर्चर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है अपना वीडियो।
*जहां इस वीडियो में जोफ्रा नेट्स में कर रहे हैं तेज गेंदबाजी अभ्यास।
*वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड टीम को राहत देगा आर्चर का अभ्यास करना।
*साथ ही वीडियो में तेज गेंदबाज दिख रहा है अपनी पुरानी लय में।
जोफ्रा आर्चर की इंस्टा स्टोरी के वीडियो से ली गई तस्वीरें
Jofra Archer (Image Credit- Instagram)
सोशल मीडिया पर कम ही पोस्ट शेयर करता है ये खिलाड़ी
A post shared by Jofra Archer (@jofraarcher)
आखिरी बार इंटरनेशनल मैच कब खेला था तेज गेंदबाज ने?
जोफ्रा को साल 2021 से चोट काफी परेशान कर रही है, जिसके कारण वो क्रिकेट से साल-साल भर दूर रहे हैं। वहीं इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच मार्च 2023 में खेला था, जो बांग्लादेश के खिलाफ था। उसके बाद वो IPL खेलने भारत आ गए थे, लेकिन वहां भी चोट ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। अब ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप के लिए खुद को तैयार कर रहा है, देखना अहम होगा की इस मेगा टूर्नामेंट के लिए क्या आर्चर की टीम में वापसी होगी या नहीं।