Jasprit Bumrah (Image Credit- Instagram)
भले ही MI टीम ने IPL 2024 में अपने प्रदर्शन से फैन्स को निराश किया हो, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने अपनी रफ्तार का कहर हर मैच में दिखाया। वहीं मैदान के बाहर भी बुमराह फैन्स का दिल जीतना जानते हैं, ऐसा ही कुछ उन्होंने इस बार भी किया है और उसका वीडियो काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
हार्दिक ने बुमराह की गेंदबाजी क्रम से की छेड़छाड़
इस बार मुंबई टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या ने की थी, जहां पांड्या टीम की कप्तानी में सुपर फ्लॉप साबित हुए। साथ ही हार्दिक ने कुछ ऐसे फैसले भी लिए, जिसने सभी को हैरान कर दिया। MI टीम के लिए हमेशा से पहला ओवर जसप्रीत बुमराह डाला करते थे, लेकिन इस सीजन हार्दिक ने बुमराह की गेंदबाजी से छेड़छाड़ की और उनसे गेंदबाजी की शुरूआत नहीं कराई।
जसप्रीत बुमराह अपने फैन्स को परिवार की तरह मानते हैं
*जसप्रीत बुमराह से जुड़ा एक वीडियो हो रहा है इंस्टाग्राम पर काफी वायरल।
*वीडियो में एक फैन बुमराह की एक खास आर्ट लेकर पहुंचा था उनके पास।
*बुमराह ने अपनी इस आर्ट पर दिया फैन को ऑटोग्राफ और ली साथ में तस्वीर।
*रोहित और सूर्यकमार की तरह फैन्स को निराश नहीं करते हैं बुमराह।
ये फैन खास चीज लेकर पहुंचा था जसप्रीत बुमराह के पास
View this post on Instagram
A post shared by @yash_prajapati_art
बुमराह की इस गेंद ने बटोरी थी काफी ज्यादा सुर्खियां
View this post on Instagram
A post shared by IPL (@iplt20)
ज्यादा समय तक नहीं रहेगी इस गेंदबाज के पास पर्पल कैप
मुंबई टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है, ऐसे में इस टीम को अब बस एक ही मैच खेलना है। वहीं इस समय पर्पल कैप बुमराह के पास है और उन्होंने 20 विकेट अभी तक लिए हैं, लेकिन ये कैप ज्यादा समय तक बुमराह के पास नहीं रहेगी और प्लेऑफ खेलने वाली टीमों के खिलाड़ी इस कैप को अपने नाम कर लेंगे। वैसे पर्पल कैप की रेस में वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और तुषार देशपांडे तेजी से आगे बढ़ रहे हैं लीग में और हर्षल पटेल के खाते में भी इस वक्त 20 विकेट हैं।