Rishabh Pant And Sakshi Pant (Image Credit- Instagram)
दिल्ली टीम के कप्तान Rishabh Pant गजब की बल्लेबाजी कर रहे हैं, जहां गुजरात के खिलाफ हुए मैच में भी पंत ने बेहद शानदार पारी खेली। जिसके बाद हर कोई इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ कर रहा है, तो दूसरी पंत की बहन ने भी उनकी पारी देख एक खास इंस्टा स्टोरी शेयर की है कमाल के कैप्शन के साथ।
टी20 वर्ल्ड कप में जाना हुआ Rishabh Pant का पक्का
Rishabh Pant ने इस IPL के जरिए क्रिकेट में करीब डेढ़ साल बाद वापसी की है, जहां वो सड़क हादसे के कारण इस खेल से दूर थे। ऐसे में दिल्ली टीम के लिए पंत एक के बाद एक दमदार पारियां खेल रहे हैं, जिसके बाद उनका टी20 वर्ल्ड कप के लिए जाना पक्का हो चुका है। अभी तक IPL 2024 में पंत ने 9 मैचों में कुल 342 रन बना लिए हैं, साथ ही इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं।
Rishabh Pant को नया नाम दिया है उनकी बहन साक्षी ने
*गुजरात के खिलाफ Rishabh Pant ने खेली थी दिल्ली में धमाकेदार पारी।
*इस दौरान पंत ने 43 गेंदों का सामना करते हुए बनाए थे कुल 88 रन।
*जिसके बात पंत की बहन यानी की साक्षी ने शेयर की एक खास इंस्टा स्टोरी।
*इंस्टा स्टोरी में लगाई पंत की बल्लेबाजी वाली तस्वीर, साथ ही लिखा- शेर भाई।
मैच के बाद कोच से बात करते हुए पंत का वीडियो
View this post on Instagram
A post shared by IPL (@iplt20)
मोहित शर्मा अपने नाम कर गए एक खराब रिकॉर्ड
दूसरी ओर दिल्ली के खिलाफ हुए मैच में गुजरात टीम को हार का सामना करना पड़ा, साथ ही इस दौरान GT टीम के गेंदबाज मोहित शर्मा के खाते में एक बड़ा खराब रिकॉर्ड आ गया। जहां दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए मोहित ने IPL इतिहास का सबसे एक्सपेंसिव गेंदबाजी स्पेल डाल दिया, अपनी गेंदबाजी के दौरान मोहित ने 4 ओवर में कुल 73 रन दे डाले और उनको एक भी विकेट नहीं मिला इस दौरान। जिसके बाद मैदान पर इस खिलाड़ी की शक्ल देखने लायक थी, वहीं अब उनपर गजब के मीम्स बनाए जा रहे हैं।