BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

बल्लेबाजी छोड़ Babar Azam का ध्यान है डाॅक्टर बनने पर, बीच मैदान Mitchell Marsh को उंगली दिखाकर करने लगे कनकशन टेस्ट

#image_title

MItchell March and Babar Azam (Image Credit- Twitter)

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन एक मजेदार घटना क्रिकेट फैंस को देखने को मिली है। बता दें कि मुकाबले में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) के साथ मसखरी करते हुए नजर आए हैं।

हुआ यूं कि खेल के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान स्ट्राइक पर मौजूद मिचेल मार्श 87वें ओवर के दौरान सलमान आगा द्वारा फेंके जा रहे ओवर में एक गेंद पर स्वीप मारने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस दौरान गेंद उनके हेलमेट पर लग जाती है।

तो वहीं इस दौरान बाबर उनका कनकशन करने के लिए उन्हें उंगलियां दिखाने लगते हैं। लेकिन  इसके बाद देखते ही देखते इस घटना की फोटोज व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं।

Babar to marsh after getting hit on the helmet by salman 😂🤣#BabarAzam #PAKvsAUS pic.twitter.com/7OlEL1rJ65

— ЅᏦᎽ (@13hamdard) January 5, 2024

दूसरी ओर, इस घटना के बाद मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई फिजियो पहुंचते हैं और खिलाड़ी की जांच के साथ कुछ सवाल करते हैं। जिसमें आज कौनसा दिन है, मैच किस ग्राउंड पर खेला जा रहा आदि सवाल शामिल होते हैं, ताकि फिजियो पता कर सके कि खिलाड़ी भ्रमित है या नहीं।

व्हाइट वाॅश के करीब ऑस्ट्रेलिया

दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो ऑस्ट्रेलिया तीसरे मुकाबले को जीतकर पाकिस्तान का व्हाइट वाॅश करती हुई नजर आ रही है। मुकाबले का तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 26 ओवर बाद 7 विकेट के नुकसान पर 68 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय मोहम्मद रिजवान (6*) और आमेर जमाल (0*) मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें- SA vs IND: ‘यह हमारी सर्वश्रेष्ठ जीतों में से एक’ केप टाउन में पहली टेस्ट जीत हासिल करने के बाद Rohit Sharma

Exit mobile version