BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

बल्लेबाजी के साथ-साथ मनोरंजन का भी कोहली करते हैं काम, Miya Bhai पर जमकर किया बैंगलोर में डांस

#image_title

Virat Kohli (Pic Source-Twitter)

इस समय वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 45वां मुकाबला भारत और नीदरलैंड के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 410 रन बनाए।

नीदरलैंड को यह मैच जीतने के लिए 411 रनों की जरूरत है। हालांकि टीम की शुरुआत लक्ष्य का पीछा करते हुए इतनी अच्छी नहीं रही है और उन्हें पहला झटका लग चुका है। नीदरलैंड की ओर से Wesley Barresi बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और चार रन बनाकर आउट हो गए। Wesley Barresi का विकेट भारत के शानदार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने झटका। उनका कैच इस मैच की शतकवीर केएल राहुल ने पकड़ा।

हालांकि, जैसे ही नीदरलैंड का पहला विकेट गिरा भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली खुशी से झूम उठे और उन्हें डांस करते हुए देखा। इसके बाद विराट कोहली ने प्रसिद्ध फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के सेलिब्रेशन को भी कॉपी किया जो मोहम्मद सिराज भी करते हैं जब वो विकेट लेते हैं। जब भी क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपनी टीम की ओर से गोल करते हैं तब वो ‘Siuuuu’ सेलिब्रेशन करते हैं। ऐसे ही मोहम्मद सिराज करते हैं जब वो क्रिकेट में विकेट लेते हैं और आज यानी 12 नवंबर को विराट कोहली को भी इसी तरह से विकेट को सेलिब्रेट करते हुए देखा गया।

Virat Kohli with Cristano Ronaldooo’s Siuuuuuuu pic.twitter.com/1gtx2q07tA

— Preeti (@MadridPreeti) November 12, 2023

नीदरलैंड को मैच जीतने के लिए 411 रनों की जरूरत

बता दें, भारत की ओर से सभी बल्लेबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और नीदरलैंड के खिलाफ बड़ा स्कोर बना दिया है। भारत की ओर से केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने शानदार शतक जड़ा। जहां एक तरफ केएल राहुल ने इस मैच में 64 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से 102 रनों की पारी खेली वहीं दूसरी ओर श्रेयस अय्यर ने 94 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से 128* रनों की विस्फोटक पारी खेली।

विराट कोहली ने इस मैच में भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 51 रनों का योगदान दिया। हालांकि, वो नीदरलैंड के खिलाफ शतक नहीं जड़ पाए। फिलहाल नीदरलैंड के लिए इस मैच को जीतना इतना आसान नहीं होगा क्योंकि भारत के सभी गेंदबाज भी काफी अच्छे फॉर्म में है और उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छी गेंदबाजी की है।

Exit mobile version