
Sophie Shine And Shikhar Dhawan (Image Credit-Instagram)
भले ही शिखर धवन अब इंटरनेशनल क्रिकेट और IPL नहीं खेलते हैं, लेकिन उसके बाद भी ये पूर्व धाकड़ बल्लेबाज लगातार खबरों में बना रहता है। ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला है, जहां गब्बर के खबरों में रहने का कारण एक बला की खूबसूरत लड़की है और इस लकड़ी के साथ धवन पहले भी स्पॉट हुए हैं।
आखिरी बार किस टीम से खेला था शिखर धवन ने IPL?
शिखर धवन का IPL करियर काफी ज्यादा शानदार रहा था, इस दौरान उन्होंने कई शानदार पारियां खेलने के अलावा कप्तानी भी की थी। आखिरी बार धवन ने IPL पंजाब किंग्स टीम से खेला था, उस दौरान वो टीम के कप्तान भी थे लेकिन उनकी कप्तानी में भी टीम खिताब नहीं जीत पाई थी। वहीं इस सीजन पंजाब टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर कर रहे हैं और उनकी कप्तानी में टीम दमदार प्रदर्शन कर रही है। साथ ही खुद श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन भी कमाल का रहा है अभी तक बतौर बल्लेबाज।
रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ स्पॉट हुए शिखर धवन
*सोशल मीडिया पर शिखर धवन का एक नया वीडियो आया है सामने।
*जहां इस वीडियो में धवन अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ में स्पॉट हुए हैं ।
*वीडियो में धवन Sophie Shine के साथ एयरपोर्ट से बाहर आते हुए नजर आए।
*इससे पहले भी शिखर और Sophie कई मौकों पर साथ में दिखे हैं।
शिखर धवन और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड का वीडियो
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)
सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते हैं गब्बर
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)
मौका ना मिलने के कारण संन्यास लिया था धवन ने
सालों से शिखर धवन टीम इंडिया के लिए तीनों प्रारूप में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे, लेकि कुछ खराब पारियों ने उनकी टीम इंडिया से छुट्टी कर दी थी। जिसके बाद धवन भारतीय टीम में वापसी करने में असफल रहे, ऐसे में शुभमन गिल ने उनकी जगह ले ली थी। उसके कुछ समय बाद उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया था वैसे शिखर धवन ने टीम इंडिया से आखिरी मैच साल 2022 में खेला था, वो मैच बांग्लादेश के खिलाफ था। साथ एक समय ऐसा भी था, जब धवन ICC टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन करते थे और उन्हें मिस्टर ICC का टैग मिला था।