BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

बदन पर स्टाइलिश टैटू और आंखों पर काला चश्मा, ये है यंग स्टार शुभमन गिल का अवतार

#image_title

Shubman Gill (Image Credit- Instagram)

अब टीम इंडिया युवा खिलाड़ियों से लबरेज है, जहां इस लिस्ट में जायसवाल, शुभमन गिल, अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा सहित कई खिलाड़ियों का नाम है। साथ ही ये सभी खिलाड़ी मैदान के साथ-साथ सोशल मीडिया के भी सुपरस्टार है, जिसका नजारा आए दिन देखने को मिल जाता है। ऐसा ही कुछ बवाल गिल ने इन दिनों इंस्टा पर अपनी तस्वीरों से मचा रखा है, जो काफी वायरल हो रही है।

शुभमन गिल किसकी जगह आए थे टीम इंडिया में?

सीनियर टीम इंंडिया में आने से पहले शुभमन गिल ने घरेलू क्रिकेट और इंडिया-19 टीम के लिए वर्ल्ड कप में जमकर रन बनाए थे, जिसके बाद उनका नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में चमका था। वहीं गिल भारतीय टीम में बतौर ओपनर खेलते हैं, ऐसे में उन्होंने टीम में शिखर धवन की जगह ली है और गब्बर भी एक समय टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी में ओपनिंग करते थे।

टीम इंडिया के सबसे COOL खिलाड़ी हैं शुभमन गिल!

*शुभमन गिल मैदान के साथ-साथ रहते हैं सोशल मीडिया पर भी एक्टिव।
*इस कड़ी में बल्लेबाज ने फैन्स के साथ अपनी कुछ नई तस्वीरें की हैं शेयर ।
*इन तस्वीरों में गिल अफ्रीका के जंगलों की सफारी करते हुए आ रहे हैं नजर।
*इस दौरान बल्लेबाज का नया टैटू आया नजर, दिखे काफी कूल लुक में।

जंगल सफारी के दौरान शुभमन गिल की तस्वीरें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ꮪhubman Gill (@shubmangill)

टीम इंडिया जुटी पहले मैच की तैयारियों में

वहीं कल से टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है, जिसके लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी इन दिनों नेट्स में कड़ा अभ्यास कर रहे हैं। विराट, रोहित, अश्विन और बुमराह लंबे ब्रेक के बाद टीम के साथ जुड़े हैं, वहीं अभ्यास के दौरान ये खिलाड़ी काफी उत्साहित भी नजर आए। कल से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा, उसके बाद सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से शुरू होगा। इस टेस्ट सीरीज से गायकवाड़ और तेज गेंदबाज शमी चोट के कारण पहले ही बाहर हो चुके हैं।

एक नजर भारतीय टीम के अभ्यास सत्र पर भी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

Exit mobile version