Hardik Pandya (Photo Source: X)
भारतीय टीम के शानदार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बड़ौदा के लोगों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी है। बता दें, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतने के बाद हार्दिक पांड्या अपने घर बड़ौदा 15 जुलाई को लौटे थे। हार्दिक पांड्या का स्वागत करने के लिए तमाम फैंस को उनके लिए स्पेशल रोड शो में जमकर चीयर करते हुए देखा गया।
यही नहीं इस स्पेशल रोड शो के दौरान हार्दिक पांड्या ने भी जमकर डांस किया। आज यानी 16 जुलाई को हार्दिक पांड्या ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए सभी फैंस को शुक्रिया कहा जिन्होंने उनका बड़ौदा में शानदार तरीके से स्वागत किया।
हार्दिक पांड्या ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की जिसके कैप्शन पर उन्होंने लिखा कि, ‘Surreal, शुक्रिया बड़ौदा इतना प्यार देने के लिए और सपोर्ट करने के लिए। आप लोगों ने मेरा दिन खास बना दिया। इतने सारे इमोशन है और मैं आप सब का शुक्रगुजार हूं।’
यह रही वीडियो:
Surreal ❤️ Thank you for all the love Baroda, thank you for the support and thank you for making this such a special day. So many emotions, but always grateful. 🙏🇮🇳 pic.twitter.com/PJ12bBUnjH
— hardik pandya (@hardikpandya7) July 16, 2024
बता दें, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था और उन्होंने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए इस बेहतरीन टूर्नामेंट के फाइनल मैच में हार्दिक पांड्या ने अंतिम ओवर फेंका था और अपनी टीम के लिए 16 रन बचाए थे। उन्होंने अंतिम ओवर में डेविड मिलर का विकेट झटका था और भारत ने इस मैच को 7 रनों से अपने नाम किया था।
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के दौरान तमाम भारतीय फैंस को हार्दिक पांड्या के लिए जमकर आलोचना करते हुए देखा गया था। हालांकि जब हार्दिक पांड्या आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतने के बाद वापस भारत लौटे तो उनके लिए सभी फैंस ने चीयर किया। हार्दिक पांड्या को बहुत जल्द एक बार फिर से एक्शन में देखा जा सकता है। 27 जुलाई से भारत श्रीलंका का दौरा करेगा और इसमें हार्दिक पांड्या को भी खेलते हुए देखा जा सकता है।