Rohit Sharma and Yuzvendra Chahal. (Image Source: Twitter)
बीसीसीआई (BCCI) ने आज यानी 21 अगस्त को एशिया कप 2023 (Asia Cup) के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने युवाओं पर भरोसा जताया है और तिलक वर्मा और इशान किशन जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। वहीं श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ठीक होने के बाद वापसी कर रहे हैं।
हालांकि, जिस खिलाड़ी का नाम स्क्वॉड में होना चाहिए और हर किसी को लग रहा था कि उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। लेकिन टीम की घोषणा के बाद सभी हैरान रह गए, क्योंकि लिस्ट में स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का नाम ही नहीं था।
बता दें कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भारत के लिए अच्छी गेंदबाजी की है और कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि, इसके बावजूद उन्हें मौका नहीं मिला है। इससे पहले 2021 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी उन्हें टीम में नहीं चुना गया था, जबकि 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। अब एशिया कप स्क्वॉड से ही उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
चहल के टीम से बाहर होने के बाद क्रिकेट जगत में हर तरफ उनकी काफी चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर भी फैन्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस बीच लेग स्पिनर ने ट्वीट करते हुए अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने बादल और सूर्य की इमोजी के साथ खास ट्वीट किया है, लेकिन फैन्स इसका मतलब नहीं समझ पा रहे हैं।
उनके इस ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए एक फैन ने लिखा, बड़े भाई रोहित शर्मा ने उन्हें धोखा दे दिया। वहीं कुछ फैन्स ने उन्हें मजबूत बने रहने और जबरदस्त वापसी करने की सलाह दी।
ये रहा युजवेंद्र चहल का वो ट्वीट-
⛅️——> 🌞
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) August 21, 2023
भारतीय स्क्वॉड एशिया कप 2023 के लिए
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।
संजू सैमसन (बैकअप)
यह भी पढ़ें- ‘मैं समझता हूं आपको अच्छे से’, रिपोर्टर के सवाल पर रोहित शर्मा ने फिर खोया अपना आपा, देखें VIDEO