India vs Australia (Photo Source: X/Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम को साल के अंत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। आपको बता दें 2017 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टीम इंडिया के पास है। इस दौरे का शेड्यूल बहुत पहले ही सामने आ चुका है। दोनों टीमों के बीच सीरीज 22 नवंबर से खेली जाएगी। लेकिन दोनों टीमों के बीच सीरीज शुरू होने से पहले दो मैच अलग से खेले जाएंगे, जिसका शेड्यूल सामने आ गया है।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने जारी किया शेड्यूल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच दो मैचों की चार दिवसीय सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक ग्रेट बैरियर रीफ एरिना, मैके में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 7-10 नवंबर तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इसके बाद फिर भारत के मेन स्क्वॉड और ए- टीम के बीच 15-17 नवंबर तक वाका में इंट्रा स्क्वॉड मैच होगा।
The rivalry continues to grow 💪
Australia A will take on India A as a prelude to the Border-Gavaskar Trophy this summer as the two top-ranked Test nations prepare for their hugely anticipated showdown. pic.twitter.com/53fZJpGI4k
— Cricket Australia (@CricketAus) May 28, 2024
भारतीय टीम जब पिछली बार 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी। तब भी टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले टीम ने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दो प्रैक्टिस मैच खेले थे। भारत ने उस सीरीज में 2-1 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।
वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी दिसंबर की शुरुआत में तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। जो एडिलेड में दूसरे मेन्स टेस्ट मैच के आस-पास खेले जाएंगे।
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल-
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। 6 दिसंबर से एडिलेड में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा, जो डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। जिसके बाद अगले तीन टेस्ट मैच ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी में खेला जाएगा।
22-26 नवंबर 2024ः पहला टेस्ट, पर्थ
6-10 दिसंबर 2024ः दूसरा टेस्ट, एडिलेड (डे-नाइट)
14-18 दिसंबर 2024ः तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर 2024ः चौथा टेस्ट, मेलबर्न
3-7 जनवरी 2025ः पांचवां टेस्ट, सिडनी