
एक समय ऐसा था जब IPL में गेंदबाज रोहित शर्मा से डरते हैं, हिटमैन विरोधी टीमों को अपनी बल्लेबाजी से दिन में तारे दिखा देते थे। लेकिन अब कहानी कुछ अलग है, साथ ही इस सीजन भी रोहित अपने बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं लेकिन फिर भी वो अपनी ही मस्ती में मस्ती हैं और उसका नजारा उनकी नई रील में देखने को मिला है।
मुंबई इंडियंस का अगला मैच कब है?
मुंबई इंडियंस ने लीग का आगाज हार के साथ किया था, ऐसे में ये टीम अभी तक कुल 3 मैच खेल चुकी है। इस दौरान टीम को 2 में हार मिली है, तो हाल ही में KKR को मात देकर MI ने जीत का खाता खोला है। वहीं अब इस टीम का अगला मैच 4 अप्रैल को है, इस दिन हार्दिक की सेना का सामना LSG से होगा और ये मैच लखनऊ के मैदान पर खेला जाएगा। ऐसे में देखना होगा की इस मैच में जीत की कहानी कौन लिखता है।
IPL में फ्लॉप प्रदर्शन की टेंशन से बहुत दूर हैं रोहित शर्मा
*रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक काफी प्यारी रील वीडियो शेयर की है।
*इस रील में रोहित अपनी बेटी के साथ में Pickleball का गेम खेलते हुए नजर आए।
*साथ ही इस दौरान हिटमैन के साथ मौजूद थे उनके खास तिलक वर्मा भी।
*गेम को खेलते हुए तीनों ने की जमकर मस्ती, रोहित दिखे एक दम टेंशन फ्री।
रोहित शर्मा ने बेटी के साथ शेयर किया था ये प्यारा वीडियो
MI टीम के कुछ खिलाड़ी पहुंचे थे एक खास मंदिर के दर्शन करने
अपने अगले मैच के लिए MI टीम इस समय लखनऊ में मौजूद है, ऐसे में अभ्यास से समय निकालकर कुछ खिलाड़ी अयोध्या पहुंचे थे और वहां सभी ने राम मंदिर में दर्शन किए। तिलक वर्मा, Karn Sharma, दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव इस खास मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे, जिसके बाद सभी ने सोशल मीडिया पर मंदिर की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे।