Mohammed Siraj (Photo Source: Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां भारत और कैरिबियाई टीम के बीच त्रिनिदाद में दूसरा टेस्ट मैच खेल जा रहा है। बता दें पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 438 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी रोहित शर्मा, ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने की।
वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम मात्र 255 रन ही बना सकी। वहीं तीसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 181 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। जिसके बाद वेस्टइंडीज को इस मुकाबले को जीतने के लिए 365 रन का लक्ष्य मिला।
वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की। बता दें उन्होंने इस मुकाबले में 5 विकेट झटके। वहीं मैच के बाद बात करते हुए मोहम्मद सिराज ने बताया कि, इस सपाट विकेट पर 5 विकेट हॉल लेना मुश्किल था।
पिच ज्यादा कुछ नहीं कर रही थी- मोहम्मद सिराज
बता दें मोहम्मद सिराज ने कहा कि, सबसे पहली बात यह कि प्रदर्शन वास्तव में बहुत अच्छा था। दरअसल ऐसे सपाट विकेट पर 5 विकेट हॉल लेना आसान नहीं है। पिच ज्यादा कुछ नहीं कर रही थी। मैं भी गेंद को स्टंप टू स्टंप रखना चाहता था और वहां से गेंद को सीम करवा रहा था। दरअसल यह मेरी प्लानिंग थी, बस इसी का फायदा हुआ।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, बस सिंपल सी प्लानिंग को एक्सक्यूट करने की कोशिश थी। आज हमारे पास नई गेंद भी थी, इसलिए वह स्विंग कर रही थी। लेकिन कल हम पुरानी गेंद से शुरुआत करेंगे, हमें आसान प्लानिंग बनानी होंगी, ज्यादा रन नहीं देने होंगे और विपक्षी टीम पर दबाव बनाना जारी रखना होगा। बता दें वेस्टइंडीज को इस मुकाबले को जीतने के लिए 289 रनों की जरूरत है।
यहां पढ़ें : शानदार पारी खेलने के बाद ईशान किशन ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- उन्होंने मुझसे……