BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

फैन्स ने दिया अपनी RCB टीम को धोखा, पहुंच गए धोनी का दीदार करने के लिए

Dhoni (Image Credit- Instagram)

इस IPL में धोनी के क्रेज ने हर पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है, जहां फैन्स को CSK की हार-जीत से नहीं सिर्फ माही की बल्लेबाजी और उनके चौके-छक्कों से मतलब है। वहीं माही को लेकर फैन्स इतने पागल है कि वो अपने शहर की टीम को भी धोखा दे सकते हैं, अब ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है सोशल मीडिया पर और ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल भी हो रहा है।

चोटिल हैं फिर भी खेल रहे हैं धोनी

जी हां, CSK टीम के पूर्व कप्तान धोनी को लेकर एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें बताया गया था कि वो चोटिल है। लेकिन उसके बाद भी वो टीम के लिए खेल रहे हैं और हर मैच में अपन 100 प्रतिशत देने की कोशिश कर रहे हैं। इस सीजन भी उनको कई बार लंगड़ाते देखा गया है, तो हाल ही में वो कमर में बैंड के साथ भी स्पॉट हुए थे मैच के बाद।

RCB टीम को पसंद नहीं आएगा धोनी का ये वीडियो

*CSK का अगला मैच RCB से होगा, प्लेऑफ के लिहाज से अहम है ये मैच।
*वहीं मुकाबले के लिए Bengaluru पहुंचे धोनी का एक वीडियो आया है सामने।
*वीडियो में माही को देखने के लिए एयरपोर्ट पर उमड़ी फैन्स की काफी भारी भीड़।
*कड़ी सुरक्षा में धोनी निकले एयरपोर्ट से बाहर, देखने लायक था वो पूरा नजारा।

क्या गजब का स्वागत हुआ है धोनी का

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Whistle Podu Army (@whistlepoduarmy)

बच्चों के साथ काफी मन लगता है माही का

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Olivia Anugraha (@artistrybyolivia)

संन्यास लेंगे या नहीं, किसी को कुछ नहीं पता

धोनी के IPL से संन्यास को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है, हाल फिलहाल किसी को नहीं पता कि वो 2025 में खेलेंगे या नहीं। इस बीच उनके पक्के दोस्त सुरेश रैना ने अपने बयान से सनसनी मचा दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि धोनी चेन्नई में ये अपना आखिरी मैच नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में आने वाले समय में माही क्या फैसला लेते हैं, ये तो उनको खुद ही पता है। लेकिन एक बात तो पक्की है, थाला के कारण ही फैन्स CSK टीम को इतना प्यार करते हैं।

Exit mobile version